Rohini Acharya: इस वक्त लालू परिवार में जो मतभेद चल रहा है, उसकी चर्चा हर तरफ हो रही हैं जिसने बिहार के सियासत में नई हलचल शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर रोहिणी आचार्य ने राजद और लालू परिवार से अलग होने की जो बात कही, जब उसे लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरा कोई परिवार नहीं है.
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आप यह सवाल संजय यादव, रमीज और तेजस्वी यादव से जाकर पूछिए. उन्हीं लोगों ने हमें परिवार से बाहर निकाला है. साथ ही साथ रोहिणी आचार्य ने यह भी आरोप लगाया है कि यह लोग किसी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं.
Rohini Acharya को किया गया परिवार से बाहर
बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि पूरी दुनिया यह सवाल कर रही है कि पार्टी की ये दुर्गति कैसे हुई. उन्होंने यह भी कहा कि अगर रमीज और संजय का नाम लिया जाता है तो घर से बाहर निकाल दिया जाता है. बदनाम करने की कोशिश की जाएगी और आपको गाली दिलवाई जाएगी. इतना ही नहीं आपके ऊपर चप्पल उठाकर भी मारा जाएगा.
आपको बता दें कि लालू परिवार में कलह की चर्चा तब और तेज हो गई जब रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से यह बताया कि अब लालू परिवार से वह नाता तोड़ रही है और राजद छोड़ रही है. इसके साथ ही उन्होंने संजय और रमीज का नाम अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिया. इसके बाद से ही यह चर्चा तेज हो चुकी है और अब यह दोनों नाम काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं.








