Rohini Acharya: चुनावी हार के बाद लालू परिवार में बवाल, रोहिणी आचार्य ने पार्टी और परिवार के साथ तोड़ा नाता

On: Saturday, November 15, 2025 3:51 PM
Rohini Acharya

Bihar Chunav, Rohini Acharya: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को मिली हार के बाद अब लालू परिवार में बहुत बड़ा बवाल शुरू हो चुका है। लालू यादव को किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अब एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके बाद पारिवारिक विवाद को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है.

साथ ही साथ उन्होंने संजय यादव पर कई गंभीर आरोप लगाया है. इससे पहले यह देखा गया कि तेज प्रताप यादव जो परिवार से निकल गए थे, उन्होंने खुद की पार्टी बना ली है और अब कभी भी राजद और लालू परिवार में लौट कर नहीं जाना चाहते हैं, जिसके बाद एक बार फिर लालू परिवार में फूट पड़ गई है.

परिवार और पार्टी से Rohini Acharya ने तोड़ा नाता

राजद की करारी हार के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने के साथ लालू परिवार से अपने सारे रिश्ते नाते तोड़ दिए हैं. सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट करते हुए रोहिणी आचार्य ने राज्यसभा सांसद संजय यादव का जिक्र करते हुए कहा कि “मैं सारा दोस्त खुद पर ले रही हूं, मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार के साथ नाता तोड़ रही हूं.

संजय यादव और रमीज ने मुझे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं”. आपको बता दें कि सबसे पहले रोहिणी ने राजनीति छोड़ने और परिवार से रिश्ता तोड़ने की बात कही लेकिन बाद में अपने पोस्ट को एडिट कर उन्होंने संजय यादव और रमीज का नाम लिखा.

बिहार की सियासत में मचा बवाल

एक तरफ देखा जाए तो बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे राजद के पक्ष में नहीं रहे, वहीं दूसरी ओर लालू यादव की छोटी बेटी और तेजस्वी की बड़ी बहन रोहिणी आचार्य के इस पोस्ट ने बिहार के सियासत में एक हलचल पैदा कर दी है. रोहिणी आचार्य के इस पोस्ट के बाद यह साफ-साफ पता चल रहा है कि लालू परिवार में सब ठीक नहीं है.

Read Also: JDU Reaction After NDA Win: एनडीए की जीत के बाद संजय झा का बड़ा बयान, विकास को नई रफ्तार देने का वादा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment