T20 के बाद अब वनडे और टेस्ट की कप्तानी छोड़ेंगे Rohit Sharma, खुद बताया सारा प्लान

On: Monday, July 15, 2024 11:57 PM
Rohit Sharma

जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है, तब से लगातार फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कब वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें खेलते हुए देखा जा सकता है. हालांकि टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह कब तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे. आपको बता दे कि पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई थी. उसके बाद से ही फैंस यह सपना देख रहे हैं कि उनके कप्तानी में टीम इंडिया ट्रॉफी जीते.

Rohit Sharma ने बताया अपना प्लान

आपको बता दे कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बारे में चर्चा करते हुए यह स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वह कम से कम कुछ समय के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. पिछले साल जब इस फॉर्मेट में टीम इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई थी तो ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद रोहित शर्मा काफी दुखी हुए थे. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप जीतने के बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी वह नहीं खेलेंगे. उन्होंने बताया है कि मैं बहुत आगे की नहीं सोचता. कम से कम कुछ समय तक आप मुझे खेलते देखेंगे.

जय शाह ने पहले ही किया ऐलान

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को खिताब जीताने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह स्पष्ट कर दिया था कि में जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है, उसमें टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही करेंगे. टी-20 विश्व कप 2022 में वह भारत के कप्तान थे जिसमें इंग्लैंड ने उन्हें सेमीफाइनल में हराया था और फिर अगले साल 50 ओवर के विश्व कप में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. यही वजह है कि आने वाली जो दो बड़े टूर्नामेंट है, उसमें रोहित शर्मा की नजर केवल जीत पर होगी.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment