Vaishno Devi: नए साल में बदला मां वैष्णो देवी यात्रा का नियम, अब पहले के मुकाबले होगी ज्यादा सख्त

On: Wednesday, December 24, 2025 9:48 AM
Vaishno Devi New Rule

Vaishno Devi New Rule: नए साल की शुरुआत होने से पहले ही मां वैष्णो देवी यात्रा नियमों में बदलाव देखने को मिल रहा है. दरअसल हर साल नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है, जिसे देखते हुए मां वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. पहले के मुताबिक अब चढ़ाई और उतरने के नियम को और भी ज्यादा सख्त कर दिया गया है. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि ऊपर भवन पर लोगों की भारी भिड़ इकट्ठा ना हो और किसी तरह की कोई घटना घटित ना हो.

Vaishno Devi: यात्रा से पहले जान ले नया नियम

नए नियमों के मुताबिक आरएफआईडी यात्रा कार्ड जारी होने के बाद श्रद्धालुओं को 10 घंटे के भीतर अपनी यात्रा शुरू करनी होगी. इतना ही नहीं दर्शन के बाद यात्रियों को 24 घंटे के अंदर कटरा एयरबेस कैंप में लौटना होगा. तत्काल प्रभाव से इस नियम को लागू कर दिया गया है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि नव वर्ष मेन मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं.

यही वजह है कि भिड़ प्रबंधन, सुरक्षा और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यह कदम जरूरी माना जा रहा है. इससे पहले आरएफआईडी यात्रा कार्ड जारी होने के बाद यात्रा करने की कोई तय समय सीमा नहीं थी. श्रद्धालु अपनी सुविधा से कभी भी यात्रा शुरू करने के लिए आजाद थे. नाहीं दर्शन के बाद लौटने के लिए कोई बंधन होता था. कई बार श्रद्धांलू कई दिनों तक भवन क्षेत्र में ही रुक जाते थे जिससे भीड़ ज्यादा हो जाती थी.

Read Also: Patna Prakash Parv: पटना साहिब में शुरू हुई प्रकाश पर्व की तैयारी, मुफ्त बस की रहेगी सुविधा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment