Samrat Chaudhary से छीन गई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी, दिलीप जायसवाल को मिली बिहार की कमान

Bihar BJP President: बिहार में इस वक्त सियासी हलचल फिर से तेज हो चुकी है. बिहार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को भाजपा हाई कमान ने हटा दिया है. इसके बाद कई लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उनके खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई क्यों की गई है. सम्राट चौधरी की जगह पार्टी ने दिलीप जायसवाल को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.

आपको बता दे की जनवरी 2024 में जब से भाजपा सत्ता में आई है और नीतीश कुमार एनडीए में वापस आ गए हैं, तब से तो यह तय नजर आ रहा था कि सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को जल्द ही हटा दिया जाएगा क्योंकि उन्हें राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया गया था और लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का पद भी संभाला था. भाजपा में एक ही समय में किसी व्यक्ति के पद पर बने रहने का प्रावधान नहीं है.

इस वजह से Samrat Chaudhary पर हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि बिहार में बीजेपी ने 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन केवल 12 में जीत मिली जहां-जहां सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) का प्रभाव था, वहां वह अपनी पार्टी को जीत नहीं दिला पाए. इसके अलावा बिहार में नीतीश कुमार लव कुश की राजनीति में विश्वास करते हैं. पार्टी का वोट बैंक भी कुर्मी और कोईरी समाज है.

हालांकि पिछले कुछ सालों में जदयू का यह वोट बैंक बीजेपी और अन्य पार्टियों में ट्रांसफर हुआ है. दिलीप जायसवाल की इन समाजों में काफी अच्छी पैठ पानी जाती है. इस वजह से उनके आने से पार्टी को काफी फायदा नजर आ रहा है. 2019 में सासाराम, बक्सर, आरा और औरंगाबाद जैसी सीट भाजपा के पास थी, लेकिन 2024 में यह सभी सीट पार्टी हार गई.

नए अध्यक्ष से पार्टी को है काफी उम्मीदें

दिलीप जायसवाल खगड़िया जिले से आते हैं, जो कलवार जाति से ताल्लुक रखते हैं. उनकी नियुक्ति को बिहार में अगले साल जो विधानसभा चुनाव होना है उससे जोड़ा जा रहा है और माना जा रहा है कि राज्य में अपने वैश्य वोट बैंक को मजबूत करने की दिशा में पार्टी में यह कदम उठाया है. जायसवाल को अमित शाह का काफी करीबी माना जाता है.

पिछली बार जब अमित शाह ने किशनगंज का दौरा किया था तो दिलीप जायसवाल की आवास पर गए थे. हालांकि इस बदलाव के बाद सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में बने रहेंगे. आपको बता दे की राष्ट्रीय जनता दल में पहले सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) शामिल थे फिर बाद में जदयू में चले गए और बाद में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर