Samrat Chaudhary: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद जब से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं, तब से बिहार में रोजगार, शिक्षा और पलायन एक बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है. विपक्ष एक तरफ लगातार इन मुद्दों पर सरकार को घेरता रहा. वहीं दूसरी ओर सरकार ने इन मुद्दों से जुड़े तमाम दावे कर जनता के बीच जीत हासिल किया.
इसी बीच एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक बहुत बड़ी बात कह दी है और यह कहा है कि उनका प्रण है कि एक-एक बिहारी को बिहार में ही रोजगार दिलाएंगे. सरकार ने जो एक करोड़ नौकरी और रोजगार सृजन करने का वादा किया था, उस लक्ष्य पर काम करना शुरू हो चुका है.
Samrat Chaudhary: नौकरी- रोजगार के लिए अलग विभाग गठित
पटना के नेऊरा में एबीसी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में वार्षिक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान डिप्टी सीएम ने यह साफ कहा कि आने वाले 5 साल में बिहार के युवा बाहर नहीं जाएंगे, बल्कि यही पढे़गे और यही काम करेंगे. इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार ने नौकरी और रोजगार के लिए अलग विभाग गठित कर दिया है.
आपको बता दें कि जब से नीतीश कुमार सत्ता में आए है, वह लगातार युवाओं के बीच नौकरी, रोजगार, महिला सशक्तिकरण जैसे कई मुद्दों को लेकर चर्चा में रहते हैं, पर इस वक्त सम्राट चौधरी ने नौकरी और रोजगार को लेकर जो दावा किया है, उसके बाद अब बिहार के युवाओं की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई है.
अपराध पर लगेगा लगाम
सम्राट चौधरी जब से दोबारा डिप्टी सीएम बने हैं, तब से लगातार यह देखा जा रहा है कि अपराध के खिलाफ वह काफी सख्त नजर आ रहे हैं. कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से सख्त रूख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि हर अपराधी को जेल भेजा जाएगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
Read Also: Nitin Nabin: पटना साहिब पहुंचे नितिन नबीन, तख्त श्री हरमंदिर जी में टेका मत्था








