Skin Cancer: भारत एक ऐसा देश है जहां की आधी से ज्यादा महिलाएं साड़ी पहनती है. फिर चाहे इसे पहनने का तरीका अलग क्यों ना हो, कई ऐसी जगह है जहां पर महिलाओं को 24 घंटे साड़ी में रहना पड़ता है और यह उनका रोज का रूटीन रहता है, लेकिन आज हम आपको साड़ी के बारे में जो बात बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आप जरूर दंग रह जाएंगे क्योंकि इससे पहले आपने इस बारे में कभी नहीं सोचा होगा.
देखा जाए तो बिहार और महाराष्ट्र के डॉक्टर ने एक रिसर्च के माध्यम से यह खुलासा किया है और बताया है कि जो भी महिलाएं लगातार साड़ी पहनती है उनके लिए बहुत बड़ा खतरा (Skin Cancer) हो सकता है
हो सकता है Skin Cancer
भारत की जो ज्यादातर महिलाएं नियमित रूप से साड़ी पहनती है उन्हें स्किन कैंसर हो सकता है. अब आप यह सोचकर जरूर हैरान हो रहे होंगे कि आखिर साड़ी से स्किन कैंसर (Skin Cancer) का क्या संबंध है तो आपको बता दे की महिलाएं साड़ी बांधने से पहले जो पेटिकोट पहनती है, उसका फीता बेहद टाइट बांधती है जिसकी वजह से पेट का हिस्सा दब जाता है.
इसे लेकर ही डॉक्टर द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है और बताया है कि जो हम पेटीकोट को अपने पेट के पास टाइड बांधते हैं उससे लगातार घर्षण होता है और हमारे उस स्किन पर ज्यादा दबाव भी पड़ता है और लंबे समय तक ऐसा होता है तो यह स्किन कैंसर में तब्दील हो जाता है. इससे बचने का एक ही उपाय है कि आप अपनी साड़ी के पेटीकोट को थोड़ा ढीला बांधे.
इस तरह करें बचाव
हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपकी साड़ी पहनने का तरीका क्या है. आपको बता दे कि जो महिलाएं दैनिक रूप से 24 घंटे साड़ी में रहती है, अगर वह रोज इतनी टाइट से पेटिकोट बांधती है तो उनके लिए आगे चलकर यह खतरा (Skin Cancer) साबित हो सकता है. इसलिए आपको यह जानना जरूरी है कि आपके लिए यह कितनी बड़ी मुसीबत हो जाएगी. आप अपनी सहूलियत से पेटिकोट की डोरी को हल्का बाधे ताकि आपकी साड़ी भी ना खुले और आपको ज्यादा घर्षण भी महसूस ना हो.
2 thoughts on “Skin Cancer: साड़ी पहनने वाली महिलाओं को हो सकता है कैंसर, बिहार के डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा”