Maner : बिहार की राजधानी पटना से सेट मनेर (Maner) में बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व सैनिक से ₹200000 छीन लिया.यह घटना शुक्रवार की है जब पूर्व सैनिक मनेर के बैंक आफ इंडिया से पैसे निकाल कर अपने लड़के के साथ दानापुर कार खरीदने के लिए जा रहे थे. तभी कुछ बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े उनसे बैक छीन लिया और फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि मनेर (Maner) के बैंक ऑफ़ इंडिया से पैसे निकालने के बाद जब वह बाहर निकले, तभी आजाद नगर के पास दो बाइक सवार उनके नजदीक आए और बैग छीनकर कर दानापुर की ओर भाग गए. उस बैग में 220000 रुपए थे. इसके बाद उन्होंने मनेर थाना में इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. घटना की जानकारी के बाद देर शाम पहुंचे सिटी एसपी और डीएसपी मामले में पीड़ितों से पूछताछ किया.
पूर्व सैनिक के साथ हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मनेर (Maner) के दियारा क्षेत्र रामपुर गांव निवासी पूर्व सैनिक कपिल देव राय अपने पुत्र पिंटू के साथ मनेर स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा से पैसे निकासी के बाद दानापुर की ओर गाड़ी खरीदने के लिए जा रहे थे. तभी एनएच 30 पर आजाद नगर के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने इनके नजदीक आया और छप्पटा मारकर रुपए वाले बैग छीन लिया. रुपए छीलने के बाद अपराधी दानापुर की ओर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि अपराधी बाइक पर सवार थे
जांच में जुटी है पुलिस
एडिशनल थाना अध्यक्ष मनोज कुमार से बातचीत में उन्होंने बताया कि मनेर (Maner) के दियारा क्षेत्र रामपुर गांव निवासी पूर्व सैनिक कपिल देव राय रूप वाले बैग झपटकर अपराधी पटना की ओर फरार हो गया. उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य सूत्रों से अपराधियों की तलाश की जा रही है. वहीं इस मामले की जांच सिटी एसपी शरथ एस आर व डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने भी की.
Also Read : Patna New Zone : पटना को 4 आंचल में बांटने की मांग हुई पूरी, जानिए इससे आम लोगों को क्या होंगे फायदे
1 thought on “Maner : मनेर में अपराधियों ने पूर्व सैनिक से 2 लाख छीने”