Student Suicide In Patna NIT: बिहार की राजधानी पटना के एनआईटी के बीटेक सेकंड ईयर की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली है, जिसके बाद कैंपस में भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है जिसने शश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को इसकी सूचना दी है. दरअसल खुदकुशी करने वाली छात्रा निर्माणाधिन गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी.
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि छात्रा के इस तरह के कदम उठाने के पीछे का कारण क्या है जिस छात्रा ने खुदकुशी की है, वह आंध्र प्रदेश की अनंतपुर में रहने वाली छात्रा पल्लवी रेड्डी थी. इस पूरी घटना के बाद पटना आईआईटी (Student Suicide In Patna NIT) के स्टूडेंट पूरी तरह से उग्र हो गए और सभी ने हॉस्टल के बाहर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी भी की.
ये है पूरा मामला
यह 20 सितंबर रात 10:30 बजे के आसपास की घटना है, जहां बिहटा कैंपस के हॉस्टल (Student Suicide In Patna NIT) से एक छात्रा के आत्महत्या करने की जानकारी सामने आई. फिलहाल हर पहलू पर जांच की जा रही है और परिजनों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है. दरअसल हॉस्टल में छात्रा अपने कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली जिसके बाद हर किसी के होश उड़ गए. हालांकि कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, लेकिन इस बारे में यह जानकारी नहीं मिली है कि उसमें क्या कुछ लिखा था. फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है, जिसके लिए मेडिकल बोर्ड द्वारा एक समिति का गठन किया गया है.
पिछले साल लिया एडमिशन
पटना एनआईटी (Student Suicide In Patna NIT) की जिस पल्लवी रेड्डी ने फांसी लगाई है, उसने पिछले साल ही बिहटा कैंपस में बीटेक में यहां पर एडमिशन लिया था, जहां यह सूचना पाकर परिवार वालों के भी होश उड़ गए और उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. पुलिस अभी सबूत जुटाने में लगी हुई है और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. सुसाइड नोट में क्या लिखा था यह स्पष्ट रूप से नहीं पता चल पाया है, लेकिन इतना माना जा रहा है कि छात्रा मानसिक तनाव से गुजर रही थी और उसने अपने सुसाइड नोट में माता-पिता, भाई, पुराने स्कूल और इंस्टिट्यूट के टीचर का भी जिक्र किया है और उनका शुक्रिया अदा किया.