वैसे तो पटना में घूमने फिरने की कई ऐसी अनोखी जगह है, जो इसे और भी ज्यादा खास बनाती है लेकिन पटना में इस वक्त जो ताज होटल (Taj Hotel Patna) चालू होने वाला है, वह इसकी खूबसूरती में चांद लगा देगा. आपको बता दे की बहुत जल्द ही पटना के लोगों को एक फाइव स्टार होटल का दीदार होने वाला है और यह सिर्फ एक फाइव स्टार होटल ही नहीं बल्कि कई लग्जरी सुविधाओं से भरपूर होगा.
आए दिन देखा जाए तो कई बड़े-बड़े कारोबारी ग्रुप बिहार में होटल इंडस्ट्री में निवेश करने को तैयार है और बिहार के लिए यह अच्छी बात भी है क्योंकि इस पहल से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और कई लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे.
Taj Hotel Patna में मिलेगी ये सुविधा
हम पटना के जो ताज होटल (Taj Hotel Patna) की बात करने जा रहे हैं वह 15 फ्लोर का होटल होगा जिसमें 124 कमरे होंगे और सबसे ऊपर 15 वे तल पर टेरिस होगा. साथ ही साथ एक बहुत बड़ा स्विमिंग पूल, एक आधुनिक जिम और लगभग 800 लोगों की क्षमता वाले तीन बैंक्विट हॉल की व्यवस्था है. इसमें दो रेस्टोरेंट के साथ चार मीटिंग हॉल होगी जिसमें 50 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता होगी. इससे यह समझा जा सकता है कि यह कितना ज्यादा ग्रैंड होगा और इसकी खूबसूरती तो शायद ऐसी होगी कि इससे पहले आपने पटना में ऐसा नजारा देखा नहीं होगा.
नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
माना जा रहा है कि 20 जुलाई को इसका उद्घाटन हो सकता है. 125 कमरों वाले इस लग्जरी होटल (Taj Hotel Patna) का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों संभव है. आपको बता दे की पटना में पहले ही जिंजर ग्रुप व लेमन ट्री ग्रुप का होटल खुल चुका है. पटना का नव निर्मित फाइव स्टार होटल (Taj Hotel Patna) इसी महीने चालू हो जाएगा और लोगों को यहां का नजारा देखने का अवसर भी मिल जाएगा. देखा जाए तो पटना के लोगों के लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है जिन्हें अब पटना के ताज होटल में लग्जरी फील होने वाला है.