काशी विश्वनाथ मंदिर में तस्वीऱ लेना Elvish Yadav को पड़ेगा भारी, वकील ने दर्ज कराई शिकायत

On: Friday, July 26, 2024 11:22 AM
Elvish Yadav

मशहूर यूट्यूबर कहे जाने वाले एलविश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. गुरुवार को एल्विस ने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने परिसर के अंदर गर्भ गृह में फोटो भी खिंचवाया जिसे लेकर विवाद हो गया. आपको बता दे की वाराणसी के उपायुक्त से इस बात की शिकायत की गई है और अब माना जा रहा है कि एलविश यादव के खिलाफ बहुत बड़ी कार्रवाई हो सकती है. उन पर यह आरोप लगा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में एल्विस यादव (Elvish Yadav) दर्शन करने के लिए आए. उसके बाद परिसर में मोबाइल ले जाना सख्त मना था, वहां उन्होंने तस्वीर क्लिक की जो मंदिर के नियमों का उल्लंघन है.

Elvish Yadav पर होगी कार्रवाई

एलविश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई है और इसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. एल्विश की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वाराणसी कचहरी के एक अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार कैमरे के इस्तेमाल से नियमित दर्शनार्थियों की भावना आहत हो रही है. मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगाने की प्रबल संभावना है. उनका कहना है कि एलविश ने किस अधिकार से मंदिर परिसर में फोटो खिंचवाई और फोटो खींचने वाला कौन था उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो.

रेव पार्टी को लेकर ईडी कर रही पूछताछ

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एलविश यादव (Elvish Yadav) अपने साथियों के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आए. मंदिर के पुजारी श्रीकांत ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई. इसके बाद उन्होंने भगवान से आशीर्वाद लिया और वहां से निकल गए. आपको बता दे की एलविश यादव (Elvish Yadav) काफी लंबे समय से विवादों में घिरे रहे हैं.

उन पर रेव पार्टी में सांपों के जहर से नशा करने का आरोप है. 23 जुलाई को ही लखनऊ में ईडी ने एलविश यादव से 8 से 9 घंटे तक पूछताछ की जिसमें एलविश यादव ने अधिकारियों को गोल-गोल जवाब दिया. ईडी अधिकारियों की ओर से सवाल जवाब के बाद एलविश यादव वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment