T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या करेंगे कप्तानी, गिल बाहर; ईशान किशन की एंट्री

On: Saturday, December 20, 2025 2:35 PM
Team India For T20 World Cup 2026

Team India For T20 World Cup 2026: साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. मुंबई में बीसीसीआई हेड ऑफिस में सचिन देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के मौजूदगी में वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा की.

इसमें कई ऐसे चेहरे हैं, जो टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे थे, जिनकी टीम में वापसी हुई है. वही एक नाम ऐसा भी है जिनके स्क्वाड से बाहर होने पर क्रिकेट फैंस को जोरदार झटका लगा है. दरअसल अक्षर पटेल को इस पूरे टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का उप- कप्तान बनाया गया है.

T20 World Cup 2026: सूर्यकुमार को मिली कप्तानी

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है जहां टी-20 सीरीज में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी मायने रखता है, क्योंकि यही से उन्हें साबित करना होगा कि वह इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है.

सबसे खास बात यह है कि टी-20 टीम में रिंकू सिंह की वापसी हुई है जो टीम इंडिया के बेहतरीन फिनिशर माने जाते हैं. इससे पहले टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, जहां सूर्यकुमार यादव अपने पहले आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तान के रूप में भारत का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इशान किशन की हुई वापसी

काफी लंबे समय से ईशान किशन टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन झारखंड के लिए ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जो कमाल दिखाया है और अपनी कप्तानी में पहली बार टीम को ट्रॉफी दिलाया है अब उन्हें इसका इनाम मिलता नजर आ रहा है. टीम इंडिया के लिए अब ईशान किशन एक बार फिर पुराने लय में लौटना चाहेंगे.

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप- कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और ईशान किशन (विकेटकीपर).

Read Also: Bihar News: ईडी की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस के पूर्व विधायक अजित शर्मा की बेटी एक्ट्रेस नेहा शर्मा की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, मनी लॉन्ड्रिंग केस से मचा हड़कंप

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment