Tejashvi-Tejpratap: कोर्ट में आमने-सामने हुए तेजस्वी और तेजप्रताप, नहीं हुई बातचीत; आंखों में दिखी नाराजगी

On: Friday, January 9, 2026 4:56 PM
Tejashvi-Tejpratap

Tejashvi-Tejpratap In Court: लालू परिवार में इस वक्त जो कलह चल रहा है, वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले तेज प्रताप ने परिवार छोड़ा, उसके बाद रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिवार से रिश्ता तोड़ लिया. इन सब के बीच लालू परिवार को एक जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है, जहां लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार के खिलाफ आरोप तय किए हैं.

यानी कि अब इस परिवार के खिलाफ कार्रवाई होगी. इस दौरान एक बार फिर तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव आमने-सामने आए लेकिन दोनों भाइयों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया क्योंकि ऐसा नजारा एक बार पहले भी देखा जा चुका है.

फिर आमने-सामने हुए Tejashvi-Tejpratap

लालू के दोनों बेटे जो कभी राम लक्ष्मण की तरह रहा करते थे, आज आलम ऐसा है कि एक दूसरे के आमने-सामने होने के बाद भी दोनों के बीच एक लफ्ज बातचीत नहीं होती है. लैंड फोर जॉब मामले में जब कोर्ट में सुनवाई के दौरान तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव आमने-सामने हुए तो हर किसी की नजर दोनों पर पड़ी. चेहरे पर सिकन, आंखों में बेबसी और मन में एक अजीब सी हलचल लेकर दोनों कोर्ट की दहलीज पर जब मिले तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि दोनों के बीच बिल्कुल बातचीत नहीं होगी.

हालांकि इस दौरान मीसा भारती मौजूद थी. तेजस्वी अपने बड़े भाई के प्रति थोड़े विनम्र नजर आए और इशारों में हल्की सी मुस्कान के साथ हाल-चाल पूछा लेकिन जवाब में वो नहीं मिला जिसकी उम्मीद थी. तेज प्रताप का चेहरा गुस्से में लाल था, भाव काफी सख्त था. बिना कुछ कहे वो वहां से आगे बढ़ गए.

6 साल के लिए परिवार और पार्टी से है बाहर

आपको बता दें कि तेज प्रताप यह कई बार कह चुके हैं कि उनकी नाराजगी सिर्फ भाई से नहीं बल्कि तेजस्वी के करीबी माने जाने वाले संजय यादव से भी है जिन्होंने कई बार जयचंद शब्द का भी इस्तेमाल किया. इसके बावजूद भी तेजस्वी जहां भी गए उनके साथ संजय यादव मौजूद रहे. कोर्ट में भी संजय यादव तेजस्वी के साथ दिखे. शायद यही वजह था कि तेज प्रताप आग बबूला हो गए.

इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर भी दोनों भाई का आमना सामना हुआ लेकिन उस वक्त भी दोनों भाइयों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. जब से लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित किया है, उसके बाद से ही दोनों भाइयों के बीच अनबन चल रही हैं.

Read Also: Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार पर आरोप तय, कोर्ट ने माना रची गई थी साजिश

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment