Tejashvi Yadav Ultimatum To Nitish Government: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगभग 40 दिनों बाद पटना लौट आए हैं, जहां पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करने के दौरान तेजस्वी वही पुराने अंदाज में नजर आए. आपको बता दें कि बिहार चुनाव में मिली हार के बाद यह पहली बार है जब तेजस्वी मीडिया के सामने आए और उन्होंने पत्रकारों से लगभग ढाई मिनट तक बातचीत की.
इस बातचीत के दौरान उन्होंने नीतीश सरकार के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती रखी है और सरकार को अल्टीमेटम देते हुए उन्होंने साफ कहा है कि जब तक सरकार के 100 दिन पूरे नहीं हो जाते, वो कुछ नहीं बोलेंगे.
Tejashvi Yadav ने नीतीश सरकार को दिया अल्टीमेटम
सरकार को अल्टीमेटम देते हुए तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा- ‘मैं अगले 100 दिनों तक इस सरकार के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा. मैं देखूंगा कि ये सरकार कितने बातों पर खड़ा उतरती है और इसके कार्यकलाप किस दिशा में जा रहे हैं. उसके बाद ही मैं जानता और विपक्ष के दृष्टिकोण से प्रतिक्रिया दूंगा’.
दरअसल एयरपोर्ट पर मौजूद पत्रकारों को तेजस्वी ने सबसे पहले नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. उसके बाद कहा- आप सबको मालूम है पिछले साल चुनाव हुआ था. इस लोकतंत्र में लोक हारा है, तंत्र जीत गया. आप कह सकते हैं लोक की हार हुई है तंत्र की जीत हुई है. जनतंत्र को इन लोगों ने मशीन तंत्र बना दिया है. हम सब लोग जानते हैं कि क्या साजिश रची गई. छल कपट से यह लोग चुनाव जीते हैं. यह सरकार कैसे बनी है, पूरा देश इस बात को जानता है.








