Tejashvi Yadav Nomination: तेजस्वी यादव ने राघोपुर से किया नामांकन, मौजूद रहे लालू- राबड़ी

On: Wednesday, October 15, 2025 5:30 PM
Tejashvi Yadav Nomination

Tejashvi Yadav Nomination: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं द्वारा नामांकन करने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी बीच लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव से ने राघोपुर से अपना नामांकन किया जिस दौरान लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के साथ बहन मीसा भारती सहित कई नजदीकी लोग मौजूद रहे.

अपने नामांकन से पहले तेजस्वी ने रोड शो का आयोजन किया जिसमें भारी मात्रा में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने तेजस्वी का हौसला बढ़ाया. तेजस्वी के अलावा उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी लखीसराय से अपना नामांकन दाखिल किया जिस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे.

Tejashvi Yadav Nomination: नामांकन में नौकरी और भ्रष्टाचार पर बोले तेजस्वी

राघोपुर से नामांकन करने के दौरान तेजस्वी यादव ने जनता से कहा कि ‘दो बार से राघोपुर की जनता ने मुझ पर विश्वास किया है. यह तीसरी बार नामांकन हमने किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि राघोपुर की जनता मालिक तेजस्वी पर भरोसा जताएगी. हमारी सरकार बनने जा रही है और कोई ऐसा परिवार नहीं बचेगा जिसको एक सरकारी नौकरी ना हो.

अपराध और भ्रष्टाचार से बिहार की जनता पूरी तरह से परेशान है. अब बिहार के लोग केवल विकास चाहते हैं. बिहार की जनता ने बदलाव का मूड बना लिया है और इस बार बदलाव होगा’.

तेज प्रताप ने आज नहीं किया नामांकन

तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी आज महुआ सीट से अपना नॉमिनेशन करने वाले थे लेकिन उन्होंने आज नामांकन करने से मना कर दिया. अब वह 16 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने अपनी एक नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया है, जिसकी उन्होंने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है.

इस बार तेज प्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल को कडी़ टक्कर देते नजर आएं,गे क्योंकि उन्होंने खास तौर पर वहां से अपने उम्मीदवार उतारे हैं जहां पर राजद की अच्छी पकड़ है. यही वजह है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब माहौल और भी ज्यादा गर्म हो चुका है.

Read Also: NDA Seat Sharing: एनडीए में टूट के बीच उपेंद्र कुशवाहा को अमित शाह ने दिल्ली बुलाया, हो सकती है बड़ी घोषणा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment