NEET पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड सिकंदर से तेजस्वी यादव का क्या है संबंध, बिहार के डिप्टी सीएम ने किया दावा

On: Thursday, June 20, 2024 3:52 PM
NEET

इस वक्त देखा जाए तो नीट (NEET) पेपर लीक मामले में पूरे देश में प्रदर्शन किया जा रहा है और छात्र इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. छात्रों की यह मांग है कि यह परीक्षा फिर से कराई जानी चाहिए. इसी बीच देखा जाए तो बिहार की सियासत में एक नया भूचाल आ चुका है. जब से बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिंहा ने पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख तेजस्वी यादव को लेकर दावा किया है, उसके बाद से ही तहलका मच गया है. आपको बता दे की नीट (NEET) पेपर लीक मास्टरमाइंड सिकंदर का संबंध तेजस्वी यादव से बताया जा रहा है जिनके लिए उन्होंने कमरा भी बुक करवाया था.

इतना ही नहीं इसमें तेजस्वी के करीबी प्रीतम कुमार का भी नाम सामने आ रहा है. आपको बता दे कि जिस प्रीतम कुमार का नाम काफी चर्चा में आ रहा है, वह पूर्व डिप्टी सीएम यादव के पीएस है और जिन लोगों को भी पकड़ा गया है उनका संबंध प्रीतम से ही बताया जा रहा है, जिसने दबाव बनाकर गेस्ट हाउस की बुकिंग कराई. इस बात को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने भी तेजस्वी यादव पर अब निशाना साधना शुरू कर दिया है.

विजय सिंहा ने लगाया आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीट (NEET) पेपर लीक मामले में चर्चा करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा ने कहा कि मामले की विभागीय जांच कराई जानी चाहिए. 1 मई को तेजस्वी के पीएस प्रीतम कुमार ने आरसीडी कर्मचारी प्रदीप को सिकंदर कुमार के लिए राज्य सरकार के पत्र निर्माण विभाग के निरीक्षण गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने के लिए बुलाया गया था. जब इस मामले में प्रीतम कुमार और तेजस्वी यादव से सीबीआई पूछताछ करें तो स्पष्ट होगा कि पेपर लीक मामले में आखिर किसका हाथ है. साथ ही साथ विजय सिंहा ने यह भी दावा किया है कि प्रीतम और सिकंदर यादव के बीच के रिश्तों की कड़ी जुड़ रही है.

मंत्री जी के नाम पर प्रीतम ने जो कमरा बुक कराया, वह तेजस्वी का नाम देकर कराया. साथ ही साथ उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि पूरी जांच होने के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके बाद कोई नहीं बच पाएगा. आपको बता दे कि इस मामले में आरोपी ने यह बताया है कि वह इससे पहले भी कई तरह की प्रतियोगी परीक्षा (NEET) के प्रश्न पत्र लीक करके छात्रों को याद करवा कर पास करवाता था, जिसके लिए 30 से 32 लाख रुपए वह लेता था.

NEET पेपर मामले में हुई है इतनी गिरफ्तारी

इससे पहले जब नीट (NEET) पेपर लीक मामले में पूछताछ हुई तो उसमें चौंकाने वाला बयान सामने आया. कहा जा रहा है कि आरोपी जिस होटल में ठहरे थे, वहां के रजिस्टर में एक आरोपी ने अपने नाम के आगे मंत्री जी लिखवाया था. इस पेपर लीक कांड में पटना जेल भेजे गए अभ्यर्थी कबूल कर चुके हैं कि उन्हें नीट (NEET) परीक्षा से 4 घंटे पहले प्रश्न पत्र और उसका उत्तर मिल गया था. इसके बाद इसका प्रिंटआउट लिया गया और 5 मई को सुबह 10:00 बजे इसे रटाना शुरू किया गया.

अभी तक नीट पेपर लीक मामले में अनुराग यादव नाम के एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने यह पुष्टी की है कि वह पटना के एनएच गेस्ट हाउस में ठहरा था ताकि उसे बाद में स्थाई जगह ले जाकर नीट के लीक हुए पेपर से सवाल दिखाकर जवाब रटाया जा सके. आरोपी ने यह कमरा किसी मंत्री जी के जरिए बुक किया था.

आपको बता दे की पुलिस ने नीट पेपर लीक मामले में जिस सिकंदर नाम के शख्स को पकड़ा है उसके बारे में बिहार पुलिस को लगातार जानकारियां मिल रही है. यह बताया गया है कि कई केंद्र और सेफ हाउस में पेपर सॉल्वर इस ने बिठाए थे और उनके पास पहले से ही प्रश्न पत्र मौजूद थे. नगर विकास विभाग में जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादव बिंदु को अखिलेश और बिट्टू के साथ शास्त्री नगर पुलिस ने बेली रोड पर राजवंशी नगर मोड़ पर नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया था. इसके बाद आगे की जांच में आयुष, अमित और नीतीश नाम के लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment