Land For Job Scam में तेजप्रताप को जारी हुआ समन, लालू- तेजस्वी भी कोर्ट में होंगे पेश

On: Wednesday, September 18, 2024 4:10 PM
Land For Job Scam

Land For Job Scam: रेलवे में जमीन के बदले नौकरी के मामले को लेकर अब लालू परिवार पर बहुत बड़ी गाज गिरती नजर आ रही है, जहां कोर्ट ने समन जारी करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) और उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप यादव (TejPratap Yadav) को समन जारी किया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब इस केस में तेज प्रताप यादव भी शामिल हुए हैं. फिलहाल नौकरी के बदले जमीन मामले (Land For Job Scam) की जांच सीबीआई (CBI) कर रही है और अब अलग से ईडी ने भी हर पहलुओं पर जांच करनी शुरू कर दी है.

कोर्ट में होना होगा पेश

इससे पहले ईडी ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पिछले महीने ही इस केस (Land For Job Scam) में आरोपियों के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र दायर किया था, जिसे लेकर बुधवार को सुनवाई हुई और अब इसी पर आगे कार्रवाई करते हुए आरोपियों को समन भेजा गया है, जिसमें राजद की विधायक किरण देवी का नाम भी सामने आया है. अब इन सभी लोगों को 7 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होना होगा और अपना पक्ष रखना होगा. दरअसल जमीन के बदले नौकरी मामले (Land For Job Scam) में अदालत
ने मनी लांड्री केस में यह समान जारी किया है.

ये है पूरा मामला

आपको बता दे कि जमीन के बदले नौकरी (Land For Job Scam) का मामला 2004 से 2009 तक का बताया जाता है. जब लालू यादव रेल मंत्री थे और यह उन पर आरोप है कि रेलवे में गलत तरीके से बहाली की गई और उसके ऐवज में लालू यादव और उनके परिवार वालों को उपहार के रूप में जमीन दी गई. इससे पहले ईडी ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से पटना के स्थित कार्यालय में भी पूछताछ की लेकिन अभी तक संतुष्ट रूप से कोई जवाब सामने नहीं आया है, जिस कारण एक बार फिर से इनसे पूछताछ की जाएगी.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment