TejPratap Yadav On Tejashvi Yadav: जब से तेज प्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल से अलग हुए हैं, तब से लगातार उनके द्वारा दिए गए बयान चर्चा में रहते हैं. तेजस्वी यादव को लेकर अक्सर उन्हें कई बार चर्चा करते हुए देखा गया लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव से पहले अपने छोटे भाई को लेकर एक बहुत बड़ी बात कह दी है. तेजस्वी को आशीर्वाद देने को लेकर जब तेज प्रताप से सवाल किया गया तब तेज प्रताप ने बेहद ही हैरान करने वाला जवाब दिया.
TejPratap Yadav ने कहा- तेजस्वी अभी बच्चा है
तेज प्रताप से जब पूछा गया कि आपकी मां और बड़ी बहन आपके आशीर्वाद दे रही है, लेकिन आपके छोटे भाई आपके खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. इस पर तेज प्रताप यादव ने जवाब देते हुए कहा ‘उसे प्रसार करने दीजिए, अभी वह बच्चा है. चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे’. आगे तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी हमारे क्षेत्र में गए तो हम भी उनके क्षेत्र में चले गए.
दरअसल सबसे पहले तेजस्वी ने तेज प्रताप के विधानसभा क्षेत्र महुआ में जाकर अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया जिसके बाद तेज प्रताप को तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में जाकर चुनाव प्रचार करते हुए देखा गया.
पहले भी TejPratap Yadav कर चुके हैं पलटवार
यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी कई इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी पर तीखी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. इससे पहले उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी को दूध मुहा बच्चा भी कहा. तेज प्रताप यह भी कह चुके हैं कि तेजस्वी जी का अभी दूध का दांत भी नहीं टूटा है. अगर महुआ की जनता उनका साथ देगी तो वह बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यह दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल के 20 उम्मीदवार चुनाव जीतने वाले हैं और अगली सरकार की चाबी उन्हीं के हाथ में होगी.








