TejPratap Yadav: जब से नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, तब से लगातार यह देखा जा रहा है कि उनकी कार्यशैली पर काफी रोशनी डाली जा रही है. इसी बीच बिहार के सियासत में नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग ने एक नई चर्चा शुरू कर दी. दरअसल जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर नीतीश कुमार को यह सम्मान देने की बात कही
. जब इस बारे में बिहार के पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव से पूछा गया तो उन्होंने नीतीश कुमार के साथ-साथ अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर भी एक बहुत बड़ा बयान दिया है.
भारत रत्न पर क्या बोले TejPratap Yadav?
भले ही तेज प्रताप ने अपने पिता का घर छोड़ दिया है लेकिन अभी भी परिवार का मोह नहीं जा रहा है. जब मीडिया से बातचीत करने के दौरान भारत रत्न पर तेज प्रताप चर्चा करते दिखे तो उन्होंने कहा कि लालू जी को भी भारत रत्न मिलना चाहिए. उन्होंने कहा हमारे पिता लालू यादव और नीतीश कुमार भाई-भाई की तरह रहे हैं. ऐसे में दोनों भाइयों को भारत रत्न मिलना चाहिए.
हांलाकि तेज प्रताप के इस बयान से यह साफ झलकता है कि वह अपने पिता के साथ-साथ नीतीश कुमार को भी भारत रत्न दिलाने के पक्ष में नजर आ रहे हैं. यह कोई पहली बार नहीं है. बिहार चुनाव के बाद से ही तेज प्रताप यादव की भाजपा और एनडीए के नेताओं के साथ नजदीकी नजर आ रही है जिन्होंने हाल में ही कई बड़े नेताओं को दही चुरा भोज के लिए आमंत्रण दिया है.
केसी त्यागी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर देश के सर्वोच्च सम्मान से नीतीश कुमार को नवाजने की बात कही. उन्होंने अपने पत्र में यह जिक्र किया कि समाजवादी आंदोलन के बचे अनमोल रत्न नीतीश कुमार भारत रत्न के योग्य है जिन्हें यह सम्मान मिलना चाहिए.
हालांकि जदयू ने केसी त्यागी के इस बयान के बाद दूरी बना ली है और पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया है. पार्टी की ओर से इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा गया कि केसी त्यागी के हाल के बयान सामने आए हैं लेकिन यह पार्टी की आधिकारिक सोच या नीति को नहीं दर्शाते हैं. उनके बयान पूरी तरह से निजी है.








