TejPratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार से अलग-थलग होकर चुनाव लड़ने वाले तेज प्रताप यादव को महुआ सीट से करारी हार मिली है. बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है, जहां महुआ विधानसभा क्षेत्र से तेज प्रताप यादव को उम्मीद थी कि वह दोबारा से इस सीट पर जीत हासिल करेंगे.
वही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने बंपर जीत हासिल की है, जहां राजद के मुकेश रोशन दूसरे नंबर पर रहे. वही जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव तीसरे नंबर पर रहे. तेज प्रताप यादव को महुआ में मात्र 35703 वोट मिले जो 51938 वोट से हारे. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव ने बहुत बड़ा बयान दिया है.
TejPratap Yadav: हार के बाद बोले तेजप्रताप यादव
महुआ विधानसभा से हारने के बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपने मन की बात कहीं जिसमें उन्होंने कहा ‘हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है. आज के परिणाम को मैं जनादेश के रूप में स्वीकार करता हूं. हमारी हार कर भी जीत हुई है, क्योंकि बिहार ने ये साफ संदेश दिया है कि अब राजनीति परिवारवाद की नहीं सुशासन और शिक्षा की होगी’.
इतना ही नहीं राजद की हार पर भी चुटकी लेते हुए तेज प्रताप ने कहा कि यह जय चंदों की करारी हार है. हमने पहले ही कहा था कि इस चुनाव के बाद बिहार से कांग्रेस खत्म हो जाएगी और आज कहना नही साफ-साफ दिख गया. मैं तो हार कर भी जीता हूं क्योंकि मेरे साथ जनता का प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद खड़ा है, लेकिन सच्चाई कड़वी है. इन जयचंदो ने राजद को भीतर से खोखला कर दिया, बर्बाद कर दिया जिस वजह से आज तेजस्वी फेलस्वी हो गया.
पूरा करेंगे अपना वादा
महुआ की जनता के लिए तेज प्रताप यादव ने कहा जो मैंने वादा किया था, उसे निभाने का पूरा प्रयास करूंगा. चाहे मैं विधायक बनू या नहीं, मेरे दरवाजे हर समय जनता के लिए खुले रहेंगे. बिहार ने सुशासन की सरकार चुनी है. हम उसका सम्मान करते हैं और जनता के हित में हर कदम पर रचनात्मक भूमिका निभाएंगे.
यह जीत हमारे यशस्वी कर्मठ प्रधानमंत्री और विश्व के सबसे मजबूत नेता श्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व और उनके जादुई नेतृत्व का कमाल है. जनता ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सुशासन को खुले दिल से अपनाया है.








