Thawe Durga Mandir Chori Kand: थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड का 7 दिन में खुलासा, यूपी के गाजीपुर से पकड़ा गया मुख्य आरोपी

On: Tuesday, December 23, 2025 7:02 PM
Thawe Durga Mandir Chori Kand

Thawe Durga Mandir Chori Kand: बिहार के प्रसिद्ध सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना का गोपालगंज पुलिस ने महज सात दिनों के भीतर खुलासा कर दिया है। मंदिर से माता रानी के सोने के हार, मुकुट और छतरी की चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक राय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला है।

Thawe Durga Mandir Chori Kand: यूपी से जुड़ा चोरी कांड का कनेक्शन, कई जिलों में छापेमारी

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की थी। आरोपी की निशानदेही पर यूपी के गाजीपुर, मऊ और प्रयागराज जिलों में लगातार छापेमारी की जा रही है, ताकि चोरी किए गए आभूषणों की बरामदगी की जा सके। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही सभी कीमती सामान बरामद कर लिए जाएंगे।

सीसीटीवी और तकनीकी जांच से आरोपी तक पहुंची पुलिस

गोपालगंज पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर को थावे दुर्गा मंदिर के गर्भगृह से माता की स्वर्ण मुकुट, छतरी और हार चोरी कर लिए गए थे। घटना के बाद मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें दो संदिग्ध युवक नजर आए थे। इन्हीं फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी।

खाकी फिल्म और यूट्यूब वीडियो से लिया अपराध का तरीका

एसपी अवधेश दीक्षित ने खुलासा किया कि आरोपी दीपक राय ने चोरी से पहले बिहार पुलिस पर आधारित फिल्म खाकी और यूट्यूब पर मौजूद कई क्राइम वीडियो देखे थे। उसी से प्रेरित होकर उसने मंदिर में चोरी की योजना बनाई। आरोपी ने 10 और 11 दिसंबर को मंदिर में रेकी की थी और फिर वारदात को अंजाम दिया।

पहले भी कर चुका है मंदिर चोरी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी दीपक राय आपराधिक इतिहास रखता है। वह इससे पहले 3 मार्च को यूपी के मऊ जिले में शीतला मंदिर में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। 13 नवंबर को जेल से बाहर आने के बाद उसने थावे दुर्गा मंदिर में चोरी की योजना बनाई थी।

विधायक पप्पू पांडेय ने माता को भेंट किया स्वर्ण मुकुट

थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई थीं। इसे देखते हुए जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने पहल करते हुए माता भवानी को नया स्वर्ण मुकुट और हार भेंट किया। इसके बाद मंदिर में भव्य श्रृंगार किया गया और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू हुए।

पुलिस को जल्द पूरे नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि चोरी कांड में शामिल अन्य आरोपी और पूरा नेटवर्क भी जल्द बेनकाब होगा। गोपालगंज पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मंदिर की पवित्रता और श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Read Also: Bihar Crime ED Action: बिहार में भू-माफिया और बालू माफियाओं पर ED की सबसे बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment