भारत के इस युटुबर ने अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बना दिया World Largest iphone

World Largest iphone: गैजेट्स प्रेमियों के लिए आईफोन सीरीज कई मायने में खास होती है और हर साल कंपनी द्वारा इसकी नई सीरीज लॉन्च की जाती है. इस वक्त देखा जाए तो एक युटुबर ने इस प्रीमियम गैजेट को अपने अनोखी छाप दी है और अब तक का सबसे बड़ा आईफोन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. हम जिस युटुबर की बात कर रहे हैं वह भारतीय मूल के रूपेश मैनी है जिन्होंने आईफोन 15 प्रो मैक्स का सबसे बड़ा संस्करण बनाया है.

यह जो गैजेट है, वह 6.74 फीट ऊंचा है और यह असली एप्पल आईफोन की तरह ही काम करता है. इसमें आप किसी को कॉल भी कर सकते हैं और टेक्स्ट मैसेज भी भेज सकते हैं. इसमें कई ऐसे अनोखे फीचर है जो आपको एक असली आईफोन में भी देखने को मिलते हैं और यह हूबहू असली आईफोन (World Largest iphone) की तरह ही काम कर रहा है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ नाम

यह जो गैजेट तैयार किया गया है वह कई मोबाइल (World Largest iphone) एप्लीकेशन का उपयोग भी कर सकता है. इसके अलावा आप आसानी से इससे तस्वीर खींच सकते हैं और इसमें लाइटिंग और चार्जिंग सॉकेट भी है जो दुनिया की सबसे बड़ी यूएसबी-सी केबल को समायोजित कर सकता है. अब आप सोच रहे होंगे की इतना बड़ा आईफोन (World Largest iphone) बनाने का आईडिया इस भारतीय मूल के यूट्यूबर को क्यों आया तो यह कोई संयोग नहीं था

बल्कि यह रूपेश मैनी के बचपन की एक इच्छा का परिणाम था जिसके दम पर वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा पाए और यही वजह थी कि वह कई सालों से इसके बारे में जान रहे थे और जैसे-जैसे वह बड़े हो रहे थे वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में जानने के लिए काफी रिसर्च करते रहे ताकि वह उन चीजों को समझ सके जिन्हें वह इस सूची में शामिल कर सकते हैं और आखिरकार उन्होने ये कारनामा करके दिखाया.

लोग कर रहे हैं तारीफ

भारतीय मूल के इस यूट्यूबर ने जो करके दिखाया है, उसकी काफी सराहना हो रही है. वहीं कई लोग तो हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे हो गया. इतना ही नहीं कई लोग इस मेगा आईफोन (World Largest iphone) बनाने के विचार को पागलपन भरा आइडिया बता रहे हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने वाले मैनी ने बताया कि मैं काफी घंटे तक इस बारे में लाइब्रेरी में जानकारी हासिल करता रहता था, इसलिए जब मुझे यह उपलब्धि हासिल हुई है तो यह बड़ा ही अ वास्तविक लग रहा है.

Leave a Comment