Siwan: यह खबर बिहार के सिवान जिला की है. जहां इंटर की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों के साथ एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि इंटर की परीक्षा देने के लिए बोलेरो से वीमेन इंटर कॉलेज सेंटर पर 10 छात्राएं जा रही थी. तभी गुठनी थाना क्षेत्र (Siwan) में एक ट्रक में अनियंत्रित होकर बोलेरो में टक्कर मार दी.
Siwan: छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया
बताया जा रहा है कि मैरवा की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रही थी. जो कि अनियंत्रित होकर बोलेरो को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद मौका देखकर ट्रक चालक फरार हो गया. ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. गाड़ी में मौजूद छात्राएं डर के मारे चीखने चिल्लाने लगी. इसके बाद घायल छात्राओं को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां सभी छात्राओं का इलाज चल रहा है.
इस घटना में महंत प्रजापति की पुत्री सोनाली कुमारी, मुसाफिर राम की पुत्री नीतू कुमारी, रामाधार यादव की पुत्री मौसमी कुमारी, हरे कृष्ण भगत की पुत्री रागिनी कुमारी, जितेंद्र राम की पुत्री अनु कुमारी समेत चार और लड़कियां हैं जो गुठनी थाना इलाके की ही रहने वाली हैं.
सभी की स्थिति बिलकुल सामान्य
इस घटना को लेकर गुठनी थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में सभी छात्राएं सुरक्षित हैं. सभी छात्राओं को मामूली सी चोट लगी है. उनकी स्थिति अभी बिल्कुल सामान्य है. उन्होंने बताया की टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
Read Also: Bihar Weather: जहरीली हो चुकी है पटना की हवा, डार्क जोन में है कई इलाके