बिहार की राजनीति में एक बार फिर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चर्चा का विषय बन चुके हैं. इस वक्त देखा जाए तो लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं जहां एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि इस बीच बिहार में अलग ही चुनावी माहौल नजर आ रहा है. आपको बता दे कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के कारण एनडीए और इंडिया गठबंधन के सहयोगी आज महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.
इसी बीच अचानक जब यह जानकारी सामने आई कि राजद प्रमुख तेजस्वी यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक ही प्लेन में यात्रा कर रहे हैं तो हर किसी को वह दौर याद आने लगा जब नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी का दामन थामा था और बिहार में राजद की सरकार बन गई थी. एक बार फिर इसी तरह अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है.
शुरू होने लगी चर्चा
आपको बता दे कि लगातार एक के बाद एक करके कई नेता दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे हैं, लेकिन इस बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव को जब एक साथ एक ही प्लेन में देखा गया तो हर किसी की निगाहें यहीं रुक गई. दिलचस्प बात यह है कि एक दृश्य में तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के ठीक पीछे बैठा दिखाया गया फिर एक अन्य दृश्य देखा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के बगल में बैठे हैं, जिसके बाद चर्चा और भी ज्यादा तेज हो गई कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि पटना में दोनों नेता आगे पीछे बैठे थे लेकिन दिल्ली आते-आते साथ हो गए. हालांकि जदयू नेता केसी त्यागी ने इंडिया ब्लॉक में जाने की किसी भी अटकलें को साफ तौर पर खारिज कर दिया है और बताया है कि उनकी पार्टी एनडीए में रहेगी.
बिहार में इन पार्टियों ने मारी बाजी
आपको बता दे कि बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों के चुनाव नतीजे आ चुके हैं, जहां एनडीए को इस बार 30 सीटे मिली है. वही महागठबंधन में शामिल दलों को कुल 10 सीटों से ही इस बार संतोष करना पड़ा है. आपको बता दे कि इन सीटों में बीजेपी को 12, जनता दल यूनाइटेड को 12, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को पांच और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को एक सीट मिली है. इसके अलावा कांग्रेस को तीन और लेफ्ट पार्टी को दो सीटें मिली है. पूर्णिया की सीट निर्दलीय पप्पू यादव के खाते में गई है. आपको बता दे कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का रुख क्या होता है यह कोई नहीं जान सकता, क्योंकि उन्होंने कई बार पलटी मारने का काम किया है और पल भर में सरकार बदल जाती है.