Unnao Rape Case, Kuldeep Sengar: भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को उन्नाव दुष्कर्म मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने जोरदार झटका दिया है. दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा कुलदीप सेंगर को जमानत दी गई थी, जिस पर अब सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है. साथ ही साथ सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब दाखिल करने का आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जहां अब कुलदीप सेंगर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.
Unnao Rape Case: दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाया गया है, जिसमें साल 2017 के उन्नाव रेप केस में एक नाबालिक लड़की के साथ रेप मामले में बीजेपी से निकाले गए नेता कुलदीप सिंह सेंगर की उम्र कैद की सजा को सस्पेंड कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई है, जहां मुख्य न्यायाधीश ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि प्रारंभिक रूप से हम इस आदेश पर रोक लगाने के पक्ष में है.
दरअसल उन्नाव रेप पीड़िता की रविवार शाम अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस मामले में पीड़िता सुनवाई के लिए सोमवार सुबह सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है.










