Vande Bharat Train: झारखंड के टाटानगर से लेकर बिहार के पटना (Patna To Tatanagar) के बीच बहुत ही जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने वाली है. लोगों की भारी डिमांड को देखते हुए कई रूटों पर वंदे भारत ट्रेनों की परिचालन का काम चल रहा है और उनके मन में सबसे बड़ा ख्याल यह रहता है कि उनके शहर से वंदे भारत कब गुजरेगी.
आपको बता दे की पटना से टाटानगर (Patna To Tatanagar) की दूरी 486 किलोमीटर है जहां पूर्व मध्य रेलवे की ओर से रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें पटना से टाटानगर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की गई है. इस रूट में हाई स्पीड ट्रेन चलने से स्थानीय यात्रियों को काफी ज्यादा सहूलियत मिलेगी.
लोगों का बचेगा काफी समय
रेलवे द्वारा यह घोषणा की गई है कि टाटानगर से पटना (Patna To Tatanagar) वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए तैयारी चल रही है और बहुत ही जल्दी इसका ऐलान भी किया जा सकता है. यह जो ट्रेन है वह झारखंड के टाटानगर और बिहार के पटना (Patna To Tatanagar) के बीच चलेगी जिसमें हजारों यात्रियों को सफर करने का मौका मिलेगा. आपको बता दे कि यह ट्रेन 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और यह अपना पूरा सफर केवल 6 से 7 घंटे में तय कर लेगी. अभी लोगों को अन्य ट्रेनों के माध्यम से पटना से टाटानगर के बीच सफर करने में 10 से 11 घंटे का समय लगता है जिसमें काफी कटौती होगी.
रांची- हावड़ा के लिए शुरू हो चुकी सुविधा
आपको बता दे की टाटानगर से पटना (Patna To Tatanagar) तक ये दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी क्योंकि इससे पहले रांची और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है और अभी इस मार्ग पर तीन ट्रेनें चलती है जिसमें आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा बक्सर एक्सप्रेस और बिलासपुर पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है जो 496 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 10 से 11 घंटे का समय लेती है लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस से मात्र 6 से 7 घंटे में यह सफर तय हो जाएगा.