Vande Bharat Train: पटना, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा रूट पर चलेगी वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन, जाने पूरा शेड्यूल

Vande Bharat Train: इस वक्त देखा जाए तो त्यौहार के मौके पर काफी लोग यात्रा करते हैं जिस कारण नवरात्रि से लेकर छठ पूजा तक ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ रहती है. अगर किसी व्यक्ति ने पहले से टिकट नहीं लिया होता है तो इस स्थिति में उन्हे मुश्किल होती है. यही वजह है कि अब दिवाली और छठ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है और बिहार आने वाले लोगों के लिए अब त्योहार से पहले एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है.

बताया जा रहा है कि वंदे भारत (Vande Bharat Train) और अमृत भारत ट्रेन चलाने का फैसला सरकार द्वारा लिया गया है जो बिहार के चार जिलों में जाएगी. खास तौर पर उन लोगों को राहत मिलेगी जो बिहार में छठ पर्व मनाने के लिए अपने घर आना चाहते हैं.

इन रूट पर चलेगी ट्रेन

बिहार के जिन चार रूट पर अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का परिचालन शुरू किया जाएगा, उसमें गया, पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा शामिल है. इससे बिहार आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी और ट्रेनों में उनकी भीड़ भी काफी कम होगी. आपको बता दे कि बिहार से कई लोग रोजगार के लिए दूसरे बड़े शहरों में रहते हैं लेकिन जब त्यौहार के मौके पर उन्हें अपने प्रदेश आना होता है तो उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

अभी तय नहीं है तारीख

अभी भारतीय रेलवे द्वारा केवल वंदे भारत (Vande Bharat Train) और अमृत भारत ट्रेन के परिचालन की बात कही गई है. अभी इसकी तारीख को लेकर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि बहुत जल्द ही इसे लेकर भी ऐलान किया जा सकता है, क्योंकि दिवाली और छठ पूजा में बस एक ही महीने का वक्त बचा है. ऐसे में जो भी लोग इन ट्रेनों से सफर करेंगे, वह राजधानी दिल्ली से सुबह या रात को अपनी सफर शुरू करेंगे और अगले दिन सुबह या फिर रात को अपने घर पहुंच जाएंगे. सरकार के फैसले के बाद अब लोगों की यात्रा काफी आसान होने वाली है.

Leave a Comment