VB-G RAM G Bill: भारी हंगामे के बीच लोकसभा में पास हुआ ‘जी राम जी’ बिल, सदन में फाडे़ गए कागज

On: Thursday, December 18, 2025 7:15 PM
VB-G RAM G Bill

VB-G RAM G Bill: मौजूदा समय में संसद का मानसून सत्र चल रहा है जहां देखा जाए तो लोकसभा में विपक्ष द्वारा विकसित भारत गारंटी का रोजगार और आजीविका मिशन बिल को लेकर जोरदार हंगामा किया गया. हालांकि इस हंगामे के बीच लोकसभा में बिल पास हो गया है. विपक्षी सांसद ने बिल का विरोध करते हुए सरकार पर महात्मा गांधी का अपमान करने और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के प्रावधानों को कमजोर करने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में सदन में जमकर हंगामा हुआ.

VB-G RAM G Bill: सदन में जमकर हुआ हंगामा

बिल का विरोध करने के दौरान सांसदों ने जमकर कागज फाड़े और नारेबाजी की. साथ ही साथ संसद के कार्यवाही में बाधा भी डाली. विपक्षी सांसदों का सदन में हंगामा इस कदर हुआ कि महात्मा गांधी का नाम ग्रामीण रोजगार योजना से हटाने को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और बिल की कॉपियां फाड़कर उन्हें स्पीकर की कुर्सी की ओर फेंका गया. इससे पहले दिन में बिल वापस लेने की मांग करते हुए सांसद परिषद के अंदर विपक्ष द्वारा विरोध मार्च निकाला गया.

क्या है ‘जी राम जी बिल’

जी राम जी बिल हर ग्रामीण परिवार को जिसके व्यस्क सदस्य बिना किसी खास होने वाली शारीरिक काम के लिए स्वेचछा से काम करते हैं. हर साल उन्हें 125 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी देता है. अगर मनरेगा और जी राम जी में तुलना करें तो मनरेगा में 100 दिन गारंटी का प्रावधान है, जबकि नए बिल में 125 दिन रोजगार की गारंटी है. पहले खर्च सिर्फ केंद्र उठती थी. अब 10 से 40% राज्यों को देना होगा. बुवाई और कटाई के समय 60 दिनों तक रोजगार नहीं मिलेगा ताकि खेती के लिए मजदूर उपलब्ध हो.

Read Also: Bihar Panchayat Election 2026: तारीख और आरक्षण पर आयोग ने तोड़ी चुप्पी, जानिए कब होंगे चुनाव

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment