टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) केवल अपने खेल से ही नहीं बल्कि कई वजह से हमेशा चर्चा में छाए रहते हैं. विराट कोहली अपनी रॉयल लाइफ, अपने स्टाइल की वजह से तो हमेशा चर्चा में रहते ही हैं लेकिन इस बार उन्होंने जो टैक्स पे किया है उसे लेकर वह चर्चा में आ चुके हैं. आपको बता दे की कोहली ने वित्तीय वर्ष 2023 से 2024 में खिलाड़ी के रूप में देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने का काम किया है, जिसकी राशि जानकर आप दंग रह जाएंगे.
यह राशि बीसीसीआई (BCCI) द्वारा उन्हें दिए जाने वाले सालाना वेतन से भी 9 गुना ज्यादा है. बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड ए प्लस कैटेगरी में कोहली (Virat Kohli) आते हैं जिन्हें सालाना 7 करोड रुपए मिलते हैं.
Virat Kohli ने दिया इतना टैक्स
आपको बता दे कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने वित्त वर्ष 2023 से 2024 में टैक्स के रूप में 66 करोड रुपए का भुगतान किया है. उन्हें सालाना 7 करोड रुपए ही बीसीसीआई से मिलते हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी है जिन्हें बीसीसीआई ने ग्रेड ए प्लस की श्रेणी में रखा है और इन्हे सालाना 7 करोड रुपए दिए जाते हैं.
भारत के पांचवें सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी के रूप में अब विराट कोहली शामिल हो चुके हैं. कोहली के अलावा देखा जाए तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने पिछले वित्तीय वर्ष में 38 करोड रुपए का टैक्स पे किया था. हालांकि विराट कोहली अब धोनी से भी दोगुना आगे निकल चुके है.
इन खिलाड़ियों ने भी दिया टैक्स
अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़, सौरव गांगुली ने 23 करोड़, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 13 करोड़ और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 10 करोड रुपए के टैक्स का भुगतान किया है. आपको बता दे कि खिलाड़ियों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी इस साल बढ़ चढ़कर टैक्स दिया है, जहां शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले सेलिब्रिटी बने हैं. उनके अलावा अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन और रणबीर कपूर भी इस लिस्ट में शामिल है.