बिहार के बारे में रोचक बातें, जो आपको जाननी चाहिए...
बिहार भारत का एक ऐसा राज्य है जो अपने समृद्ध गौरवशाली इतिहास के लिए पहचाना जाता है.
प्राचीन काल में बिहार शिक्षा का एक बहुत बड़ा केंद्र हुआ करता था. पाटलिपुत्र सभ्यता का तो वही नालंदा विश्वविद्यालय शिक्षा का गढ़ माना जाता था.
इसके अलावा भी बिहार से जुड़ी कई ऐसी रोचक बातें हैं जिससे आज कई लोग अंजान हैं.
22 मार्च 1912 को ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य में एक अलग प्रांत के रूप में बिहार अस्तित्व में आया.
बिहार की राजधानी पटना से लगभग 95 किलोमीटर दूर स्थित नालंदा का प्राचीन विश्वविद्यालय इस दुनिया का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है.
पटना से 210 किलोमीटर की दूरी पर कैमूर में स्थित मुंडेश्वरी देवी मंदिर देश का सबसे पुराना हिंदू मंदिर माना जाता है.
बिहार को दुनिया का एकमात्र ऐसा स्थान कहा जाता है जहां पर बौद्ध और जैन धर्म पैदा हुए और फले फूले.
साल 2014 में बिहार की राजधानी पटना में दुनिया का सबसे लंबा मुफ्त वाई-फाई क्षेत्र शुरू किया, जिसकी सीमा 20 किलोमीटर है.
भारत के सबसे बड़े सम्राटों में से एक गिने जाने वाले समुद्रगुप्त, अशोक, विक्रमादित्य और चंद्रगुप्त का संबंध भी बिहार से है.
जिस शून्य के बिना गणित का कोई मोल नहीं, उस जीरो की खोज करने वाले आर्यभट्ट भी बिहार के ही थे.
डॉ राजेंद्र प्रसाद के रूप में भारत को पहला राष्ट्रपति देने का गौरव भी बिहार को प्राप्त है.
बिहार का छठ पर्व पूरी दुनिया में अकेला यह त्योहार है जिसमें डूबते हुए सूर्य की पूजा की जाती है.
भारत को सबसे ज्यादा आईएएस- आईपीएस ऑफिसर देने का श्रेय भी बिहार के पास है.
सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह का जन्म बिहार की राजधानी पटना में 1666 ईस्वी में हुआ.
पटना में 5 पर्यटक स्थान जहाँ आप घूमना पसंद करेंगे
Learn more