पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए!

पटना का सबसे पुराना और लोकप्रिय शॉपिंग सेंटर, जहां ब्रांडेड और लोकल दोनों तरह की दुकानें मिलती हैं।

मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स

पटना का चांदनी चौक कहा जाने वाला यह बाजार कपड़ों की शानदार वैरायटी के लिए फेमस है।

हथुआ मार्केट

पटना जंक्शन के पास स्थित यह मार्केट शादी और फंक्शन के कपड़ों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है।

पटना मार्केट

युवाओं के बीच पॉपुलर यह बाजार मॉडर्न शॉपिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

बोरिंग रोड मार्केट

पटना यूनिवर्सिटी और एनआईटी पटना के पास स्थित यह बाजार छात्रों के लिए बेस्ट जगह है।

अशोक राजपथ मार्केट

यह पटना का मिनी मॉल कहा जाता है, जहां आपको हर तरह की चीजें किफायती दाम में मिल सकती हैं।

खेतान मार्केट

यह पटना का एक तेजी से विकसित होता हुआ बाजार है, जहां आपको बजट फ्रेंडली शॉपिंग के लिए हर चीज मिल जाएगी।

राजा बाजार

पुराने जमाने का यह मार्केट आज भी शॉपिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है, खासतौर पर फर्नीचर और होम डेकोर के लिए।

White Frame Corner

कदमकुआं मार्केट

यह बाजार खासतौर पर थोक व्यापार के लिए जाना जाता है, जहां से रिटेल शॉप वाले भी खरीदारी करते हैं।

White Frame Corner

बड़ी पथ मार्केट