बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते
अक्सर आपने देखा होगा कि आप गाड़ी चला रहे होते हैं. और आसपास के कुत्ते जोर-जोर से भोंकते हुए आपकी
गाड़ी का पीछा करने
लगते हैं.
कुत्तों में सुंघने की शक्ति काफी तेज होती है. इसी वजह से कुत्ते सेना से लेकर
पुलिस बल में तैनात
है.
कुत्तों का एक क्षेत्र या यूं कहे तो अपना एक इलाका होता है. उनके इलाके में दूसरे कुत्ते आते हैं तो वो भौंकने लगते है.
आपने देखा होगा कि कुत्ते अक्सर पोल और गाड़ी के टायरों पर पेशाब कर देते हैं.
ऐसा करके वह अपने इलाके तय करते हैं और पेशाब के गंध से यह सुनिश्चित करते हैं कि यह उनके इलाके का है.
जब उनके इलाके में कोई ऐसी गाड़ी दाखिल होती है, जिससे दूसरे कुत्ते के पेशाब की गंध आती है. तो वह भोंकते हुए उसका पीछा करते हैं.
कुत्ते उन गाड़ियों का भी पीछा करते हैं, जिससे उनके किसी साथी को कभी चोट लगी हो या दुर्घटना में उस गाड़ी ने उनके किसी साथी की जान लेली हो.
कार ड्राइविंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
भारत के 10 सबसे सुरक्षित कारें
Learn More