Nitish Kumar: गिरफ्तार होंगे सीएम नीतीश? हिजाब विवाद के बाद तीन जगह FIR दर्ज

On: Thursday, December 18, 2025 7:56 PM
FIR On Nitish Kumar

FIR On Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो अक्सर प्रशासन और कानून के राज को लेकर चर्चा में रहते हैं, इस बार उनके खुद की हरकत ने उन्हें चर्चा मे ला दिया है. माना जा रहा है कि अपने इस हरकत के कारण मुख्यमंत्री खुद कानून के कटघरे में खड़े हो चुके हैं. यह मामला 5 दिसंबर 2025 का है जहां पटना में आयुष डॉक्टर को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर जिनका नाम नुसरत प्रवीण है, उनका नकाब बिना सहमति से खींचा और खींचते हुए कहा ‘यह क्या है’.

सोशल मीडिया पर पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के साथ ही अब बिहार की सियासत एक अलग ही दिशा में नजर आ रही है, जहां अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ तीन जगह पर पर एफआईआर दर्ज हो चुका है.

गिरफ्तार होंगे Nitish Kumar?

नीतीश कुमार ने मुस्लिम महिला के साथ जो हरकत की, उसके बाद विपक्ष उन पर हमलावर है और इसे महिला की गरिमा और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया है. इस घटना के बाद तीन अलग-अलग जगह पर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें पहला एफआईआर सुमैया राणा ने लखनऊ के केसर बाग पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है.

दूसरा एफआईआर हैदराबाद की खालिदा प्रवीण ने लंगर हाउस पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है. अगर तीसरे एफआईआर की बात करें तो लुबना सरबथ ने हैदराबाद की ओस्मानिया पुलिस स्टेशन में नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. इसके बाद यह मामला और भी ज्यादा गंभीर हो चुका है.

गंभीर हो चुका है ये मामला

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला अब काफी ज्यादा गंभीर हो चुका है. भारतीय कानून के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज हो सकता है. भारत में सीएम रहते गिरफ्तारी बिल्कुल मुमकिन है. 2024 में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के सीएम रहते हुए गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में नीतीश कुमार के ऊपर भी गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है.

Read Also: VB-G RAM G Bill: भारी हंगामे के बीच लोकसभा में पास हुआ ‘जी राम जी’ बिल, सदन में फाडे़ गए कागज

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment