टूट गया Yuvraj Singh का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने 1 ओवर में बना डाले 39 रन

Yuvraj Singh Record: क्रिकेट जगत में हर दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आते हैं, लेकिन युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ जो छह गेंद में छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था अब इस रिकार्ड को समोआ के बल्लेबाज ने ध्वस्त कर दिया है. इस रिकार्ड को तोड़ने के साथ ही इस बल्लेबाज ने एक नई उपलब्धि भी हासिल की है और एक ओवर में इस खिलाड़ी ने 39 रन बना कर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का 17 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

इसके बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का एक नया रिकॉर्ड बन चुका है. 28 वर्ष से इस बल्लेबाज का यह केवल तीसरा टी-20 मैच था जिसमें 62 गेंद में इस खिलाड़ी ने 132 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान खिलाड़ी ने पांच चौके और 14 छक्के लगाए.

इस खिलाड़ी ने किया ये कारनामा

आपको बता दे कि समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालीफायर मैच में वानुअतु के गेंदबाज नलिन नीपिको के खिलाफ यह कारनामा किया है. एक ओवर में 39 रन बनाने के पीछे सबसे बड़ा कारण तीन नो बाँल भी रही जिसका उन्हें फायदा मिला.

मंगलवार को 2026 विश्व कप क्षेत्रीय क्वालीफायर में समोआ को वानुअतु पर 10 रन की शानदार जीत दिलाने में इस खिलाड़ी की बहुत बड़ी भूमिका रही. इस शानदार ओवर की बात करें तो 15वें ओवर में यह कारनामा हुआ. समोआ के बल्लेबाज ने 6 मौके पर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया और तीन नो बॉल का सामना किया.

Yuvraj Singh का टूटा रिकॉर्ड

2007 में जब पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया तो उसमें स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक ओवर में 36 रन बनाए थे. उसके बाद 2021 में किरोन पोलार्ड और निकोलस पूरन के साथ नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरि ने एक ओवर में 36 रन बनाने का काम किया था, लेकिन एक ओवर में 39 रन पहली बार बने हैं. इस खिलाड़ी ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज होने का गौरव प्राप्त कर लिया है. समोआ के इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में पहली बार शतक लगाने का काम किया है.

Leave a Comment