बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया. हालांकि उनकी शादी काफी चर्चा में रही, क्योंकि सोनाक्षी एक हिंदू है और जहीर इकबाल एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
यही वजह है कि इन्हे खूब ट्रोल किया गया लेकिन अब शादी के कुछ दिन बाद एक बहुत बड़ा राज सामने आया है और खुद एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया है कि जहीर इकबाल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) से भाग कर शादी करना चाहते थे लेकिन एक लीगल प्रॉब्लम के कारण उन्हें भारत में ही शादी करनी पड़ी.
भाग कर शादी करना चाहते थे जहिर
शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल की शादी को लेकर एक बहुत बड़ा राज सामने आया है और खुद सोनाक्षी सिन्हा ने हीं एक इंटरव्यू में बताया था कि जहीर इकबाल उनके साथ भाग कर विदेश में कहीं शादी करना चाहते थे और वापस लौटना चाहते थे लेकिन इसमें एक कानून समस्या भी थी लेकिन यह बात सामने आई कि इस तरह की शादी भारत में मान्य नहीं होगी. जैसे यदि आप लाँस वेगास जाते हैं और शादी करते हैं तो इसकी अनुमति नहीं है.
इसके बाद इस तरह की जो प्लानिंग थी वह बाद में कैंसिल हो गई क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) हमेशा से यह चाहती थी कि वह अपने करीबी दोस्त और माता-पिता की मौजूदगी में शादी करें.
शादी के एक महीना बाद कपल ने किया डिनर डेट
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने यह भी बताया कि जहीर इकबाल से जब अपने शादी के बारे में उन्होंने अपने पिता से बात की और उनके पिता ने जहिर से मुलाकात की बात कही तो यह बड़ा ही रोचक रहा. शत्रुघ्न सिन्हा से बात करने के लिए उन्हें कहा गया था लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हो पाई. भले ही लोगों ने उनकी शादी को काफी कुछ कहा लेकिन दोनों इस रिश्ते में काफी खुश है और अपनी शादी के एक महीना होने पर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपने पति के साथ डिनर डेट पर गई जहां मीडिया ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया.
इस दौरान देखा गया कि सोनाक्षी सिन्हा ब्लैक टी-शर्ट के साथ मैचिंग जैकेट और ब्लू जींस में काफी स्टाइलिश दिखी. टॉप के ऊपर से उन्होंने ओपन जैकेट पहना था और मांग में हल्का सा सिंदूर और उन्होंने ट्रांसपेरेंट चश्मा भी लगाया था.