Patna Doctors Strike: कोलकाता में आरजी पर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले के बाद पूरे देश भर के डॉक्टर की हड़ताल नजर आ रही है और हर कोई डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर विरोध करता नजर आ रहा है. सरकारी अस्पताल के साथ निजी, कॉर्पोरेट अस्पताल और नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने भी हड़ताल करना शुरू कर दिया है जिस वजह से देश में कई जगह पर स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल ठप पड़ गई है. कोलकाता से लेकर दिल्ली, मुंबई और पटना (Patna) के कई अस्पतालों में डॉक्टर ने इलाज करने के लिए साफ मना कर दिया जिस कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई.
Patna में टले 200 ऑपरेशन
डॉक्टरों की हड़ताल के कारण पटना (Patna) में मरीजों को काफी परेशानी हुई. पटना के सभी प्रमुख अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद रही जिस कारण 200 से अधिक ऑपरेशन टाले गए. वहीं दरभंगा के डीएमसीएच में दो दिनों में आठ ऑपरेशन टाले गए. यही हाल मुजफ्फरपुर में भी देखने को मिला. झारखंड में 17,000 चिकित्सक और 25,0000 स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर नजर आए जिस कारण ओपीडी सेवा, रूटीन चेकअप और जांच प्रभावित नजर आई. सबसे हैरानी की बात को हिमाचल प्रदेश से सामने आई है जहां पहली बार सरकारी और निजी अस्पतालो में भी सेवा 115 ठप रही.
इन जगहों पर डॉक्टर ने किया हड़ताल
इस वक्त देखा जाए तो दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, मिजोरम और नागालैंड सहित विभिन्न राज्यों के डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल में शामिल हुए. उत्तराखंड में स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया और डॉक्टर के लिए सुरक्षा की मांग की. साथ ही साथ आगे डॉक्टर के साथ इस तरह की कोई बर्बरता ना की जाए, इसके खिलाफ भी आवाज उठाई गई.