Delhi To Patna: आज के समय में हर कोई चाहता है कि वह अपनी यात्रा को आरामदायक बनाए ताकि उसे किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.देश की राजधानी दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना (Delhi To Patna) के लिए रोजाना हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं और खास तौर पर जब त्यौहार हो तो यात्री की संख्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है. यही वजह है कि खास मौके पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेने भी चलाई जाती है और इसके बाद भी कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है। हालांकि इंडियन रेलवे की ओर से दिक्कतो को दूर करने का हमेशा प्रयास किया जाता है.
दिल्ली से पटना के बीच वैसे तो दर्जनों पैसेंजर ट्रेन चलती है. इनमें से कई ट्रेन ऐसे हैं जो 12 घंटे में दिल्ली से पटना पहुंचा देती है. आपको बता दे कि दिल्ली और पटना के बीच की दूरी 1000 किलोमीटर है जहां इस वक्त चार ऐसी सुपर लग्जरी ट्रेन है जिसमें आपको खाने-पीने की सुविधा के साथ-साथ बड़ा ही आराम महसूस होता है.
Delhi To Patna जाने वाली 4 लग्जरी ट्रेन
अगर हम दिल्ली से पटना (Delhi To Patna) जाने वाली चार लग्जरी ट्रेन की बात करें तो पहली ट्रेन पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस है,जो हर दिन शाम को 5:10 से प्रस्थान करती है और यह अगले दिन सुबह 4:40 पर पटना पहुंच जाती है, जिसमें पैसेंजर के खाने पीने की पूरी व्यवस्था होती है. दूसरे नंबर पर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस आती है जो हर दिन शाम को 4:20 से चलती है और सुबह 4:15 पर पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पहुंचा देती है.
तीसरे नंबर पर कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस आता है जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 4:50 बजे निकलती है और अगले दिन सुबह 4:20 पर ही आपको पटना पहुंचा देती है, लेकिन यह ट्रेन हर शुक्रवार को नई दिल्ली से चलती है और शनिवार को पटना पहुंचती है. चौथे नंबर पर दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन की बारी आती है जो सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को सर्विस में रहती है. यह दोपहर बाग 12:40 से नई दिल्ली से प्रस्थान करती है और आधी रात 12:55 पर उतरती है.
मिलती है यह सुविधा
इन लग्जरी ट्रेनों में आपको खाने-पीने के साथ सोने की सुविधा भी दी जाती है और सुबह नाश्ता भी सर्व किया जाता है और रात के समय में आपको पर्याप्त डिनर मिलता है. जो लोग रात को भोजन में नॉनवेज या फिर वेजीटेरियन खाने की डिमांड करते हैं उन्हें उसके आधार पर ही ऑर्डर दिया जाता है. इसके लिए आपको ट्रेन (Delhi To Patna) में टिकट बुकिंग के दौरान ही फूड के साथ ही वेज और नॉनवेज के ऑप्शन को सेलेक्ट करना पड़ता है.
इन ट्रेनों की सबसे अच्छी बात यह है कि यह अपने समय पर निकलती है और समय पर पहुंचा देती है. यही वजह है कि दिल्ली से पटना (Delhi To Patna) जाने के लिए यात्री इन्हीं सारी लग्जरी ट्रेनों में सफर करना पसंद करते हैं.