Hijab Controversy: खत्म हुआ हिजाब विवाद! नुसरत प्रवीण जॉइन करेगी नौकरी

On: Friday, December 19, 2025 8:15 PM
Hijab Controversy

Nitish Kumar Hijab Controversy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण का हिजाब खींचा था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ. इस पूरे मामले के बाद यह कहा जा रहा था कि महिला डॉक्टर ने नौकरी करने से मना कर दिया है और अब वह बिहार छोड़कर बाहर चली गई है, लेकिन अब इस पूरे मामले को लेकर एक बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है.

बताया जा रहा है कि नुसरत प्रवीण अपनी सरकारी नौकरी ज्वाइन करेंगी. सोशल मीडिया और राजनीतिक पार्टी इस मामले को जितना बड़ा बना रही है, असल में यह मामला उतना बड़ा नहीं है क्योंकि नुसरत प्रवीण के मुताबिक वह नीतीश कुमार से बिल्कुल भी नाराज नहीं है, जहां अब इस मामले पर विराम लगता नजर आ रहा है.

Hijab Controversy: नौकरी ज्वाइन करेंगी नुसरत प्रवीण

नुसरत प्रवीण के नौकरी छोड़ने को लेकर जो तमाम अटकले चल रही थी, अब उसे पर विराम लग गया है. दरअसल गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर महफूजुर रहमान ने यह बताया है कि डॉक्टर नुसरत प्रवीण अपनी सरकारी नौकरी ज्वाइन करेंगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि इस पूरे मामले को बेवजह तूल दिया गया है, जबकी वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है.

नुसरत प्रवीण ने यह कभी नहीं कहा है कि वह नौकरी नहीं ज्वाइन करेंगी. उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया, जिस कारण भ्रम की स्थिति बन गई है. यानी कि यह साफ स्पष्ट हो चुका है कि डॉक्टर नुसरत प्रवीण सीएम नीतीश कुमार से बिल्कुल भी नाराज नहीं है.

मुस्लिम समाज में नहीं है कोई नाराजगी

नुसरत प्रवीण को लेकर डॉक्टर महफुजूर रहमान ने बताया है बाकी डॉक्टर की तरह नुसरत प्रवीण भी अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगी और जल्द ही कार्यभार संभालती नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों और राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाओं ने इस मामले को अलग मोड़ दे दिया है, लेकिन अब कॉलेज प्रशासन की ओर से दिए गई बयान में स्पष्ट है कि सब कुछ सही है.

Read Also:Patna School Timing: शीतलहर के कारण पटना के सभी स्कूलों का बदला समय, 9 बजे से पहले नहीं चलेगी क्लास

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment