Arrest Warrant Against Akshara Singh: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अक्सर अपने गानों और फिल्म को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है, लेकिन इस वक्त एक अन्य वजह से वह चर्चा में आ चुकी है. इसके बाद अब एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ने वाली है और खगड़िया की कोर्ट ने गैर जमानती वारंट अक्षरा सिंह के खिलाफ जारी कर दिया है.
एक्ट्रेस के मुंबई वाले पते पर गैर जमानती वारंट भेजा गया है और यह बताया गया है कि उनके वकील ने पहले अग्रिम जमानत अर्जित खगड़िया कोर्ट में दाखिल की थी जिसे ए डीजे पांच की अदालत ने खारिज कर दिया था और यह पूरा मामला 2018 का बताया जा रहा है. जब एक कार्यक्रम को लेकर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) से बात हुई थी लेकिन वो वहां नहीं पहुंची.
ये है पूरा मामला
आपको बता दे कि यह पूरा मामला 2018 का बताया जा रहा है जहां खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन चंदा इकट्ठा कर किया गया. इस कार्यक्रम में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के शामिल होने का प्रचार भी किया गया था और खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से बड़ी संख्या में अपने फैन से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की थी लेकिन जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो अक्षरा सिंह (Akshara Singh) नहीं पहुंची जिसके बाद लोगों ने बवाल काटा.
इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने गुस्से में कुर्सियों को तोड़फोड़ किया और टेंट को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले को शांत करवाया. इसी मामले को लेकर गंगा टेंट संचालक शुभम कुमार ने सिविल कोर्ट में केस किया कि उन्हें इस पूरी घटना के बाद काफी नुकसान हुआ है.
टेंट वाले ने किया है केस
इस पूरे मामले की सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुश्रीहिम शिखा मिश्रा ने मामले को सही पाते हुए अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पर गैर जमाने की वारंट जारी करने का आदेश दिया है. आपको बता दे कि जब केस होने के बाद मामला कोर्ट में पहुंचता है तो कोर्ट से संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी होता है. इसके बाद संबंधित व्यक्ति को कोर्ट जाकर बेल लेनी पड़ती है और अगर बेल नहीं कराया तो गैर जमानती वारंट जारी होता है. कोर्ट पुलिस को यह आदेश देती है कि संबंधित व्यक्ति को पड़कर कोर्ट में किसी तरह पेश किया जाए.