Bihar Assembly Election : भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने चुनाव को लेकर कहा कि वह और उनके पति पवन सिंह अगर दोनों चुनाव मैदान में आते हैं. तो उनके लिए बड़ी खुशी की बात होगी. बातचीत के दौरान काराकाट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर हामी भरी है.
दोनों एक ही पार्टी से लड़ेंगे चुनाव
आपको बता दे की काराकाट के कई इलाकों में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह शामिल हुई. होली मिलन समारोह के दौरान ज्योति सिंह बताईं, कि वह चाहती हैं कि वह और उनके पति दोनों चुनाव लड़े. हो सकता है कि दोनों एक ही पार्टी से चुनाव (Bihar Assembly Election) लड़ेंगे. और आसपास के विधानसभा सीटों से अपनी किस्मत आज़माएं तो यह एक बड़ी बात होगी.
ज्योति सिंह के बयान से राजनीतिक महकमें में तूफान
काराकाट सीट से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने हामी भर दी है. ज्योति सिंह ने कहा कि वह अपने सीट के अलावा अपने पति पवन सिंह के सीट पर भी चुनाव प्रचार करने के लिए वक्त निकालेंगी. उन्होंने कहा कि रिश्तो में वक्त निकालना ही पड़ता है. ज्योति सिंह के इस बयान के बाद इलाके के राजनीतिक महकमे (Bihar Assembly Election) में तूफान आ गया है.

वैसे तो अभी उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया है. लेकिन काराकाट सीट पर चुनाव (Bihar Assembly Election) लड़ने की बात को लेकर उन्होंने स्वीकृति भी दी है. उन्होंने काराकाट सीट से खुद चुनाव लड़ने की बात को कंफर्म भी किया है. साथी पवन सिंह को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ज्योति सिंह ने कहा कि वह चाहती है कि पवन सिंह जहां भी है खुश हैं तथा खुश रहें. अपने काम में सफलता पाएं भगवान उनको और आगे तरक्की दे.
क्षेत्र के कार्यक्रमों में रहती हैं उपस्थित
पिछले लोकसभा चुनाव में पवन सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में आए थे. वैसे तो उन्हें विजय प्राप्ति नहीं हुई. फिर भी उन्हें काफी मत प्राप्त हुए थे. चुनाव में पराजित होने के बाद पवन सिंह को इलाके में कम ही देखे गए हैं. लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह लगातार क्षेत्र में बनी रही. आपको बता दे की छोटे-छोटे कार्यक्रमों में भी उनकी उपस्थिति देखी गई है. ऐसे में जब ज्योति सिंह के द्वारा काराकाट सीट से चुनाव (Bihar Assembly Election) लड़ने की बात को कंफर्म कर देने के बाद राजनीतिक महकमे में सरगर्मी बढ़ गई है.
Read Also: Khesari Lal Yadav Birthday : पवन सिंह खेसारी लाल यादव के जन्मदिन पर क्या बोले? जानिए पूरी खबर
1 thought on “Bihar Assembly Election : चुनाव को लेकर पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का बड़ा ऐलान, पति-पत्नी दोनों लड़ेंगे चुनाव”