Bihta Airport: जब से पटना को नए एयरपोर्ट की सौगात मिली है तब से बिहार के राजधानी वालों की चांदी हो गई है. केंद्र सरकार ने पटना के बिहटा में नए एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है, जिसके लिए अब फंड भी जारी कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि 1413 करोड रुपए की लागत से बिहटा में नया एयरपोर्ट (Bihta Airport) तैयार होगा जिस वजह से राज्य के आर्थिक विकास में तेजी नजर आएगी.
बिहटा एयरपोर्ट (Bihta Airport) की जरूरत इसलिए भी है क्योंकि पटना एयरपोर्ट अपनी भौगोलिक स्थिति और सीमित भूमि के कारण भविष्य में यातायात की बढ़ती मांगों को पूरा नहीं कर पा रहा. बिहटा एयरपोर्ट के कारण उत्तर और पूर्वी भारत के बीच एक अहम कनेक्टिविटी हब के रूप में काम करेगा.
Bihta Airport में मिलेगी ये सुविधाए
बिहटा में जो नया एयरपोर्ट तैयार होगा, वह कई आधुनिक सेवाओं से लैस होगा, जिसमें एक बहुत बड़ा रनवे बनाया जाएगा, ताकि आसानी से बड़े विमान का संचालन हो सके. इतना ही नहीं अधिक संख्या में यात्री टर्मिनल, कार्गो सुविधा, पार्किंग एरिया और उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था शामिल होगी. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि बिहटा एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभर रहा है. यही वजह है कि इससे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की भी संभावना है. अब इस परियोजना को लेकर तेजी से केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है और कुछ ही वर्षों में इसका संचालन होगा.
एक करोड़ यात्री की होगी क्षमता
आपको बता दे की बिहटा की दुरी पटना एयरपोर्ट से 28 किलोमीटर है. यहां पहले से ही एयर फोर्स का स्टेशन है जिसके एक भाग को अलग से विकसित कर सिविल टर्मिनल बनाया जाएगा. इसके बनने से पटना एयरपोर्ट पर विमान का दबाव कम होगा. अगर आपको इसकी खासियत के बारे में बता दें तो बिहटा एयरपोर्ट (Bihta Airport) जहां बनेगा वह 66000 वर्ग मीटर में फैला होगा जिसकी क्षमता सालाना 50 लाख यात्रियों को संभालने की होगी.
इसके साथ ही साथ इस एयरपोर्ट की क्षमता कुल एक करोड़ यात्रियों को लेकर बनाई जा रही हैं. एयरपोर्ट बनने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और पटना एयरपोर्ट का दबाव थोड़ा कम होगा. बिहटा से सटे पटना, आरा, बक्सर के अलावा छपरा, गोपालगंज, सिवान के लोगों को विमान से आने जाने में काफी सहूलियत होगी इतना ही नहीं रोजगार और कारोबार में भी इससे बढ़ोतरी होगी. इस वक्त जगह की कमी के वजह से पटना एयरपोर्ट के विस्तार का काम रुका हुआ है. एयरपोर्ट रनवे के विस्तार के लिए पर्याप्त जगह नहीं है.