Kangana Ranaut Emergency Postpone: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाकी के लिए हमेशा से पहचानी जाती है, जिनकी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) इस वक्त काफी चर्चा में छाई हुई है. आपको बता दे कि इस फिल्म को सितंबर में रिलीज करने की बात कही गई थी लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की ओर से अभी तक कंगना (Kangana Ranaut) की इस फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है, जिस कारण इस फिल्म की रिलीज पर अभी भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.
दरअसल सेंट्रल बोर्ड के सर्टिफिकेट की काफी अहमियत होती है जिस कारण किसी भी फिल्म के रिलीज होने पर बहुत बड़ा असर पड़ता है. इस बात को लेकर कंगना रनौत कई बार दुख जाहिर कर चुकी है कि उनकी फिल्म पर इमरजेंसी लग गया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है.
क्या होता है सेंट्रल बोर्ड सर्टिफिकेट
जिस सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के सर्टिफिकेट की वजह से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) नहीं रिलीज हो पाई है, इसका जिक्र आपने हर फिल्म की शुरुआत में जरूर देखा होगा जहां एक सर्टिफिकेट नजर आता है. हालांकि कई लोग ऐसे हैं जो इस सर्टिफिकेट पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं लेकिन अगर किसी फिल्म को यह सर्टिफिकेट नहीं मिलता है तो इसकी रिलीज रोक दी जाती है जो अभी कंगना (Kangana Ranaut) की आगामी फिल्म इमरजेंसी के साथ हो रहा है.
दरअसल सेंट्रल बोर्ड का फिल्म सर्टिफिकेशन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है जो किसी भी फिल्म के लिए सर्टिफिकेट जारी करता है. 1952 में सिनेमैटोग्राफर अधिनियम के तहत इसका गठन किया गया था. इस बोर्ड में एक अध्यक्ष और 23 सदस्य होते हैं जो केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं. वही फैसला लेती है कि किस फिल्म को रिलीज होना चाहिए या नहीं.
इन 4 श्रेणी में होती है फिल्में
आपको बता दे कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन रिलीज से पहले फिल्मों को श्रेणी के आधार पर अलग-अलग करती है, जिस फिल्म को यू यानी यूनिवर्सल का सर्टिफिकेट मिलता है उसे बिना किसी प्रतिबंध के हर उम्र के लोगों द्वारा कहीं भी देखा जा सकता है. अगर यूए सर्टिफिकेट मिला है तो फिर इस फिल्म को 12 साल से कम के बच्चे नहीं देख सकते. अगर फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है तो यह फिल्म 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है. यह एडल्ट कंटेंट होते हैं. अगर फिल्म को एस कैटेगरी में रखा गया है तो यह खास दर्शकों के लिए है जिसमें प्रोफेशनल चीजे शामिल होती है.