Firing In Patna: इस वक्त देखा जाए तो बिहार की राजधानी पटना (Firing In Patna) में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने लोगों का दिल दहला दिया है. बिहार में हर दिन अपराधियों का खौफ लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है और अपराधी बेखौफ होकर किसी को भी मौत के घाट उतार दे रहे हैं. पटना में इस वक्त ₹10 की एक सिगरेट के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई और इस घटना के दौरान मृतक के भाई को भी गोली मारी गई.
यह घटना फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर की बताई जा रही है जहां परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है और पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 5 से 6 राउंड गोलियां चलाई और फिर वहां से फरार हो गए. फिलहाल मृतक के भाई जिन्हें हाथ में गोली लगी है, उनका एनएमसीएच पटना में इलाज चल रहा है.
ये है पूरा मामला
रविवार देर रात की बात है जब दुकानदार अपनी दुकान बंद कर चुका था, उसके बाद वहां पर तीन लोग पहुंचे और उससे सिगरेट मांगने लगे. दुकानदार ने कहा कि उनकी दुकान बंद हो गई है. अब वह सिगरेट नहीं दे सकेंगे लेकिन तीनों अपराधी सिगरेट लेने की बात पर अडे़ रहे. जब दुकानदार ने उनकी बात नहीं मानी तब अपराधियों ने पहले गाली गलौज शुरू की और फिर हाथापाई हुई.
इस बीच दुकानदार का भाई भी वहां पहुंच गया, तभी बहस के बीच अपराधियों ने गन निकाली और फायरिंग (Firing In Patna) शुरू कर दी. इस फायरिंग में रमन दास की मौत हो गई जबकि उनके भाई रूदल दास के हाथ में गोली लगी. बताया जा रहा है कि यह अपराधी वैसे समय में आए थे जब दुकान बंद करना होता है, उस वक्त गुमटी दोबारा खोलकर उन्हें सिगरेट देने का कोई विकल्प नहीं था.
पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार
पटना (Firing In Patna) में हुई इस फायरिंग को अंजाम देने के बाद अपराधी अपनी बाइक को छोड़कर मौके से फरार हो गए लेकिन बाइक के साथ-साथ पुलिस से एक अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ और थाना अध्यक्ष सबसे पहले तो फतुहा के अस्पताल पहुंचे जहां परिवार वालों से पूरी घटना की जानकारी ली और देर रात छापेमारी चली. पटना (Firing In Patna) में इस वक्त देखा जाए तो अपराध चरम पर पहुंच चुका है, जहां मनचले अपराधियों को अब कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है.