Gautam Gambhir बने टीम इंडिया के अगले हेड कोच, 2027 तक रहेगा कार्यकाल

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि वह टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनेंगे और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति होने के बाद अब इसका ऐलान हो चुका है, जहां बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह ने मंगलवार को इसकी घोषणा कर दी है कि 42 वर्षीय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने राहुल द्रविड़ की जगह अब टीम इंडिया में ले ली है, जिनका कार्यकाल 2027 तक रहेगा. आपको बता दे कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था जिसका विस्तार वह नहीं करना चाहते थे.

जय शाह ने किया ट्वीट

इस बारे में जानकारी देते हुए जय शाह ने एक पोस्ट में लिखा है कि मॉडर्न डे क्रिकेट का विकास तेजी से हुआ है और गंभीर ने इसे बड़े करीब से देखा है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने करियर में कई कठिनाइयों को पार किया है. उन्होंने अलग-अलग रोल निभाया है. मुझे भरोसा है कि वह भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आइडियल पर्सन है.

उनका क्लियर विजन एक्सपीरियंस उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए सक्षम बनाता है. आपको बता दे कि इसी साल आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोलकाता को चैंपियन बनाया है और इससे पहले दो सीजन तक बतौर मेंटर रहते हुए उन्होंने लखनऊ सुपरजाइंट्स को प्लेऑफ में पहुंचाया था.

काफी खुश है Gautam Gambhir

इस भूमिका के मिलते ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी खुश नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि इंडिया मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है. टीम इंडिया में वापसी करके काफी गर्व महसूस कर रहा हूं. हालांकि भूमिका अलग होगी. मेरा लक्ष्य वही होगा जो हमेशा से रहा है. मेन इन ब्लू के कंधों पर 140 करोड़ भारतीयों के सपने हैं और मैं उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा.

आपको बता दे की गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोच तो बन गए हैं लेकिन उनके पास इंटरनेशनल या डॉमेस्टिक लेवल पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है. वह दो आईपीएल फ्रेंचाइजी में कोचिंग स्टाफ के इंचार्ज रहे हैं और बतौर मेंटर भी वह काम कर चुके हैं. यही वजह है कि वह आगे भी अच्छा कर सकते हैं. बतौर खिलाड़ी उन्होंने दो वर्ल्ड कप और दो आईपीएल जीते हैं.

Leave a Comment