लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के बाद सोने- चांदी की नई कीमतें (Gold-Silver Price Today) जारी कर दी गई है, जहां देखा जाए तो एक बार फिर से सोने की कीमतों में उछाल नजर आया है. वहीं चांदी की कीमतों को लेकर भी मिली जुली प्रतिक्रिया नजर आ रही है. सोने की कीमत में 191 रुपए की तेजी देखी जा रही है, जो 71969 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत ने लोगों को हल्की राहत जरूर दी है लेकिन हर दिन इसमें बदलाव नजर आ रहे हैं.
आज कीमतों में आया बदलाव
आज भारत में अगर 22 कैरेट सोने की कीमत देखी जाए तो यह कल के मुकाबले ₹10 ज्यादा महंगी हो गई है, जो 66960 प्रति 10 ग्राम है. कल इसकी कीमत 66950 थी. वहीं अगर 24 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो इसमें भी ₹10 का उछाल नजर आया है. कल इसकी कीमत 73020 थी और आज यह 73030 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वही 18 कैरेट सोने में भी ₹10 में उछाल के साथ ₹54790 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर देखने को मिली है. वहीं अगर चांदी की कीमतों की बात करें तो यह इस वक्त 94100 प्रति किलोग्राम चल रहा है, पर इस वक्त देखा जाए तो चेन्नई, भुवनेश्वर, केरल, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, कोयंबटूर और हैदराबाद जैसे शहरों में इसकी कीमत 98600 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.
Read Also: लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद जारी हुआ Petrol-Diesel Price Today, कीमतों में आया बदलाव
इस तरह पहचाने शुद्धता
सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) के अलावा इसकी शुद्धता का भी हमेशा ध्यान रखें. सोने की शुद्धता जानने के लिए यह हमेशा याद रखें कि 24 कैरेट जो गोल्ड होता है, वह 99.9% शुद्ध होता है. जो 22 कैरेट गोल्ड होता है उसमें 9% अन्य धातु मिले होते हैं जो 91% शुद्ध होता है. सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉलमार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट के आभूषण पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 705 लिखा होता है. देखा जाए तो बीते कई दिनों में सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिला है. यही वजह है कि यह महंगाई मापने का एक सर्वोत्तम मानक रहा है. निवेशक सोनी को महत्वपूर्ण निवेश के रूप में भी देखते हैं.