सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में हर दिन बदलाव नजर आ रहे है. इस वक्त देखा जाए तो राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में ₹70 की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद 24 कैरेट सोना 72080 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी का भी कुछ ऐसा ही हाल है जिसमें 250 रुपए की कमी नजर आई है. इस वक्त चांदी 90700 प्रति किलोग्राम चल रहा है जो कि गुरुवार को 90950 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. मंगलवार को ट्रेजरी येल्ड (Gold-Silver Price Today) में कमजोरी की वजह से शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है जबकि निवेशक रिजर्व की ओर से ब्याज दर में कटौती की समय सीमा और सप्ताह आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं.
ये है Gold-Silver Price Today
अगर आज 23 कैरेट सोने की बात करें तो यह 71578 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 65829 प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने की कीमत 53900 प्रति 10 ग्राम है. वही 14 कैरेट सोने की कीमत 42042 रुपए प्रति 10 ग्राम है. देश के अगर कुछ प्रमुख शहरों में सोने- चांदी की कीमतें (Gold-Silver Price Today) देखी जाए तो मुंबई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 66290 रुपए है. वही जयपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, अयोध्या, गुरुग्राम और चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने के भाव 66440 रुपए है. वही पटना में यह कीमत 66340 प्रति 10 ग्राम है. सोने के दाम पिछले कई सालों से महंगाई मापने का एक सबसे बड़ा मानक रहा है, क्योंकि निवेशक सोने को महत्वपूर्ण निवेश के रूप में मानते आ रहे हैं.
इस तरह पहचाने शुद्धता
अगर आप चांदी के सिक्के या सोने- चांदी के गहनों (Gold-Silver Price Today) की खरीदारी करने चाहते हैं तो इसकी कीमतों पर नियमित रूप से अपनी नजर बनाए रखें. सोने की खरीदारी करते समय हॉलमार्क पर जरूर ध्यान दें. सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक होता है. जो 24 कैरेट का सोना होता है उस पर 999, जो 22 कैरेट का सोना होता है उस पर 916 और जो 18 कैरेट का सोना होता है उस पर 750 लिखा होता है जिससे शुद्धता का पता चलता है. आप जिस सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं वह कितना खड़ा है यह उसके कैरेट से पता चलता है. आमतौर पर तो 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है लेकिन इससे सोने के जेवर नहीं बनाए जा सकते, इसलिए आम तौर पर 22 कैरेट का इस्तेमाल किया जाता है.