आए दिन देखा जाए तो सोने चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में तेजी से बदलाव नजर आ रहे हैं. इस वक्त घरेलू सर्राफा बाजार में मामूले सी गिरावट देखी जा रही हैं जिसके चलते सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में बदलाव है. 24 कैरेट सोना जो देश के अन्य सर्राफा बाजार में 73740 से लेकर 73890 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.
वही 22 कैरेट का सोना 67740 से लेकर 67590 रुपए प्रति 10 ग्राम के बीच नजर आ रहा है. वही सोने के अलावा देखा जाए तो चांदी के भाव में भी हल्की सी गिरावट नजर आई है जहां दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 95400 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.
ये है Gold-Silver Price Today
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 73890 रुपए प्रति 10 ग्राम, वही 22 कैरेट सोने की कीमत 6740 प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह मुंबई और कोलकाता में में 22 कैरेट सोने की कीमत 67590 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 68000 प्रति 10 ग्राम है. वही पटना में 22 कैरेट सोना 67640 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. सोने की कीमत देश के अन्य राज्यों की तरह देखा जाए तो कर्नाटक, तेलंगाना और उड़ीसा के सराफा बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट नजर आई है.
इस तरह पहचाने शुद्धता
अगर आप चांदी के सिक्के या सोने- चांदी के गहनों (Gold-Silver Price Today) की खरीदारी करने चाहते हैं तो इसकी कीमतों पर नियमित रूप से अपनी नजर बनाए रखें. सोने की खरीदारी करते समय हॉलमार्क पर जरूर ध्यान दें. सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक होता है. जो 24 कैरेट का सोना होता है उस पर 999, जो 22 कैरेट का सोना होता है उस पर 916 और जो 18 कैरेट का सोना होता है उस पर 750 लिखा होता है जिससे शुद्धता का पता चलता है.
आप जिस सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं वह कितना खड़ा है यह उसके कैरेट से पता चलता है. आमतौर पर तो 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है लेकिन इससे सोने के जेवर नहीं बनाए जा सकते, इसलिए आम तौर पर 22 कैरेट का इस्तेमाल किया जाता है. हमारे द्वारा सोने- चांदी की जो कीमतें बताई जाती है, इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं है.