Government Jobs: बिहार मे निकली बंपर भर्तीयां, स्वास्थ्य विभाग में 45000 पदों पर निकली बहाली

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद अब बिहार सरकार (Government Jobs) इस रूप में काफी एक्शन में दिख रही है, जहां इस वक्त स्वास्थ्य विभाग ने 45000 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान दी है जहां उन्होंने बताया है कि इस वक्त बिहार के डॉक्टर व नर्स सहित 45000 से अधिक विभागों में भर्तियां (Government Jobs) निकाली गई है. हमारा लक्ष्य है कि बिहार की जनता को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध हो. इसके लिए यह पहल की गई है. साथ ही साथ मुख्यालय और स्वास्थ्य केंद्र तक जो पद खाली है उन्हें अगले 4 महीने के अंदर भरना है.

इन पदों पर निकली है भर्ती

दरअसल सबसे पहला लक्ष्य (Government Jobs) स्वास्थ्य मंत्री द्वारा यह रखा गया है कि एक महीने के अंदर एक करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. साथ ही साथ राज्य में अभी भी 2 करोड़ 90 लाख से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य पूरा किया जा चुका है. आपको बता दे कि इस कार्ड के जरिए राज्य के किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का फ्री में इलाज लोग करा सकेंगे. इसके अलावा आवश्यक दवाओं की सूची की सभी औषधीय अनुबंध कर 31 जुलाई तक पूरा करने का आदेश दिया गया है. दरअसल अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले बिहार सरकार (Government Jobs) अपना टारगेट पूरा करना चाहता है ताकि जनता से किया गया कोई भी वादा अधूरा ना रहे.

भारत को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा

काफी लंबे समय से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए इस बारे में काफी चर्चा चल रही है. नीतीश कुमार भी इस बारे में मुद्दा उठा चुके हैं. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि 2014 और 2019 में सहयोगी दलों के सम्मान का ख्याल रखा गया था. इस बार भी इसी तरह से किया जाएगा. हम सभी को साथ मिलकर काम करना है और देश को आगे बढ़ाना है.

आपको बता दे कि बंगाल में पिछली बार से बीजेपी को कम सीट पर जीत मिली है, लेकिन अगर वोट प्रतिशत को देखे तो उन्हें पिछले चुनाव से ज्यादा वोट मिले हैं जो आज तक का सर्वाधिक जनमत माना जा रहा है. बंगाल जो की ममता बनर्जी की सरकार वहां पर है, वहां पर बीजेपी को 2 करोड़ 33 लाख वोट मिले हैं जो कि कुल 39 फ़ीसदी है. यह सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार की देन है जिसके प्रति प्रतिदिन लोगों की विश्वसनीयता और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है.

Leave a Comment