3 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए Govinda, पैर पर अभी भी चढ़ा है प्लास्टर

Govinda Discharged: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा (Govinda) बीते दिनों अपने पैर में गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां अब तीन दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. 1 अक्टूबर की सुबह 5 बजे गोविंदा (Govinda) कोलकाता निकलने की तैयारी में थे लेकिन अपने रिवाल्वर से गलती से मिसफायरिंग हो गई और गोली उनके घुटने में जाकर लगी, जिसके बाद उन्हें मुंबई की क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब तीन दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है.

पैर पर चढ़ा है प्लास्टर

दरअसल पैर की सर्जरी के बाद गोविंदा के पैर में जो गोली थी, उसे निकाली गई और जब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर अस्पताल से बाहर ले जाया गया. इस दौरान उनकी पत्नी और उनका पूरा परिवार मौजूद था. उनके बाएं पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ था.

इस दौरान मीडिया वालों से गोविंदा (Govinda) ने बात भी की और उन्होंने कहा कि वह अपने फैंस और मुंबई प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने इस मुश्किल पल में उनका सपोर्ट किया और उनके लिए प्रार्थना की. आपको बता दे की गोविंदा (Govinda) की बेटी टीना इस दौरान काफी इमोशनल हो गई क्योंकि उन्होंने अपने पिता के प्रति फैंस का जो प्यार देखा, उस कारण उनकी आंखें भर आई.

फैंस का प्यार देख रोई टीना

जब गोविंदा (Govinda) हॉस्पिटल से बाहर निकले तो उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान उनकी बेटी टीना और उनकी पत्नी सुनीता उनके साथ रही. इस पूरी घटना को लेकर गोविंदा ने बताया कि गोली दुर्घटनावस चली और हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले जब वह अपनी बंदूक साफ कर रहे थे तब ऐसा हुआ और इस दौरान वह अपने घर पर अकेले थे. हालांकि मुंबई पुलिस ने इस घटना को लेकर जांच करनी शुरू कर दी है लेकिन किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. फिलहाल उन्हें तीन-चार सप्ताह आराम करने के लिए कहा गया है और उनकी एक्सरसाइज फिजियोथैरेपी जारी है.

Leave a Comment