टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस वक्त टीम इंडिया के खिलाड़ी हर तरफ चर्चा में छाए हुए हैं. अनंत- राधिका की संगीत सेरेमनी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ उनके भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा पहुंचे जहां तीनों ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए लेकिन इस बीच लोगों को एक चीज मिसिंग लगी और वह थी नताशा स्टैनकोवीक. आमतौर पर देखा जाए तो किसी भी बड़े पार्टी फंक्शन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बिना अपनी पत्नी के नहीं जाते हैं लेकिन अब यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर नताशा हार्दिक के साथ मौजूद क्यों नहीं है. एक बार फिर से तलाक की खबरों की चर्चा होने लगी है.
Read Also: 2 महीने पहले जहां Hardik Pandya को दी गई गांलिया, आज वही हार्दिक- हार्दिक के नाम की हो रही गूंज
शुरू हो चुकी है चर्चा
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा रहा है कि 5 जुलाई को अनंत और राधिका के संगीत समारोह में भाई क्रुणाल और भाभी पंखुड़ी के अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने खास दोस्त ईशान किशन के साथ पहुंचे लेकिन उनकी पत्नी नताशा कहीं भी नजर नहीं आई. आपको बता दे कि जब से हार्दिक पांड्या चैंपियन बनकर अपने देश लौटे हैं तब से उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया है. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे को मेडल पहनकर सेलिब्रेट किया था लेकिन उस तस्वीर में भी नताशा कहीं नजर नहीं आई.
वर्ल्ड कप में किया शानदार
30 वर्षीय टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वर्ल्ड कप के आठ मैंचो में बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाएं. वहीं गेंदबाजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 11 महत्वपूर्ण विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर भरोसा जताते हुए रोहित ने आखिरी ओवर की जिम्मेदारी दी जिस वक्त विपक्षी टीम को 16 रन की जरूरत थी लेकिन हार्दिक पांड्या ने केवल 9 रन खर्च करते हुए सात रन से इस मुकाबले को भारत की झोली में डाल दिया.